scriptट्रक ड्राइवर की मौत बनकर आई झपकी, फंसी लाश को निकालने बुलानी पड़ी जेसीबी | A nap for truck driver dies, JCB to get rid of hanged zombies | Patrika News

ट्रक ड्राइवर की मौत बनकर आई झपकी, फंसी लाश को निकालने बुलानी पड़ी जेसीबी

locationबेमेतराPublished: Jul 13, 2019 11:59:44 pm

बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई तेज रफ्तार ट्रक, सिमगा के अस्पताल में चल रहा कंडक्टर का इलाज

Bemetara Patrika

ट्रक ड्राइवर की मौत बनकर आई झपकी, फंसी लाश को निकालने बुलानी पड़ी जेसीबी

बेमेतरा . नेशनल हाइवे पर बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर बीती रात ग्राम कठिया के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। जेसीबी से ट्रक को हटाकर शव निकाला गया। कंडक्टर को चोट आई है, उसे सिमगा सीएचसी भेजा गया है। जहां इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश से आटा लेकर जा रहा था रायपुर
पुलिस के अनुसार छतरपुर मध्यप्रदेश से आटा लोड कर ट्रक रायपुर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर मुकेश यादव पिता भैयालाल यादव (28) निवासी ग्राम शोका, थाना बाजना, जिला छतरपुर चला रहा था। बीती रात लगभग ढाई बजे ग्राम कठिया के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए पलट गया। रात में ही खलासी ने फोन कर आपात नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची।
पीएम के बाद सौंपा मृत ड्राइवर का शव
हादसे के बाद ड्राइवर मुकेश यादव ट्रक के नीच दब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार सुबह जेसीबी के माध्यम से ट्रक को हटाया और शव निकाला गया। मृतक के जीजा रामप्रसाद यादव की सूचना पर मर्ग कायम किया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा गया। वहीं कंडक्टर माधव को भी चोटें आई है, उसे सिमगा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
दाढ़ी में किराना दुकान में घुसी मेटाडोर, दो घायल
वहीं एक अन्य दुर्घटना में दाढ़ी में मुरकी रोड पर संचालित किराना दुकान में मालवाहक घुस गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। दुकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे संचालित किराना दुकान एवं मोटर रिपेयरिंग दुकान में छिरहा की ओर से आ रही मेटाडोर घुस गई। मेटाडोर में बबूल की लकड़ी भरी हुई थी। इस दौरान वाहन चालक राजेश साहू ने दुकान के सामने खड़े ग्राम दमईडीह निवासी तिहारी निषाद और मोटर साइकिल को भी चपेट में ले लिया। तिहारी निषाद को पैर में चोट लगी है। उसे परिजन रामचरण निषाद व जयराम निषाद ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दुर्ग में स्टील सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दुकान भी टूटी, दुकानदार भी घायल हो गया
मेटाडोर दुकान में घुसी और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण दुकान टूट गई। संचालक भारतलाल दुकान के मलबे में दब गया था। जिसे बाहर निकाला गया, उसे दोनों पैर के घुटनों, सीना व पीठ में चोट आई है। हादसे में दुकान में रखा किराए का सामान एवं मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का सामान दबने के कारण नष्ट हो गया। दुकान मालिक भारत दास कुर्रे की रिपोर्ट पर मेटाडोर चालक राजेश साहू के खिलाफ धारा 279, 337, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो