scriptशिक्षा के मंदिर में लिख दी गालियां, शराब की बोतल तोड़कर बिखेर दिए कांच के टुकड़े | Abusive writing in school, Splash glass by breaking bottle of liquor | Patrika News

शिक्षा के मंदिर में लिख दी गालियां, शराब की बोतल तोड़कर बिखेर दिए कांच के टुकड़े

locationबेमेतराPublished: Jul 18, 2018 12:30:21 am

अश्लील टिप्पणियों से जनप्रतिनिधि हुए नाराज, थाने में की गई शिकायत, मामले में जांच करेगी पुलिस

Abusive writing in school, Wine in school, Bemetara Breaking news, Bemetara education news

शिक्षा के मंदिर में लिख दी गालियां, शराब की बोतल तोड़कर बिखेर दिए कांच के टुकड़े

बेमेतरा. ग्राम कातलबोड़ की प्राथमिक शाला के क्लास रूम में शराब की बोतल तोड़ फेंक दी गई। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने किचन शेड के बाहर स्कूल स्टाफ, रसोइया व सेमरिया के एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ गाली-गलौज लिख दिया है। मामले में सरपंच ने पुलिस से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। स्कूल के सफाई कर्मी मनोज सोनवानी ने बताया कि रोज की तरह वह साफ-सफाई करने पहुंचा। उसने देखा कि क्लास रूम के अंदरग शराब की बोतल तोड़ कर फेंक दी गई है।
जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए बिना उपसरपंच ने मिटाया
उपसरपंच कुलेश्वर वर्मा भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने जो गंदी बातें लिखी गई थी, उसे मिटाया। ग्राम कातलबोड़ के गुनेश पटेल ने कहा कि जब स्कूल में पिछले साल फिल्टर एवं अन्य चीजों की तोड़ फोड़ हुई थी तो, उस समय सरपंच एवं कोटवार को बुलाया गया था, लेकिन इस बार क्यों नहीं बुलाया गया। इतना बड़ा मामला होने पर सरपंच एवं अन्य को न बता कर मिटाया दिया गया। यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सरपंच ने कोतवाली में की लिखित शिकायत
ग्राम पंचायत सेमरिया, कातलबोड़ की सरपंच नीरा प्रहलाद पटेल ने कहा की इस टाइप का हरकत गलत है। बेमेतरा सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत करा दी गई है। जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में बेमेतरा सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने कहा कि सेमरिया के सरपंच ने आवेदन दिया है। जांच अधिकारी को भेजकर जांच कराएंगे। जांच में जो आएगा, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पालकों में दिखा गुस्सा
स्कूल में इस तरह की हरकत होने से पालकों में काफी गुस्सा है। वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो गए है। पालकों का कहना है कि जहां बच्चों को नीति व संस्कार की शिक्षा दी जाती है, वहां यदि दीवारों पर गालियां पढऩे को मिले तो बच्चों को हम संस्कार की शिक्षा कैसे दे पाएंगे। पालकों ने स्कूल में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो