scriptफेसबुक में कांग्रेस विधायक को आड़े हाथ लेने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ की जमकर झूमाझटकी | Army jawan arrested for commenting on Bemetara MLA in Facebook | Patrika News

फेसबुक में कांग्रेस विधायक को आड़े हाथ लेने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ की जमकर झूमाझटकी

locationबेमेतराPublished: Jul 11, 2021 05:19:53 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

फेसबुक (Facebook Post) पर विवादित टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने बेमेतरा निवासी सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक में कांग्रेस विधायक को आड़े हाथ लेने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ की जमकर झूमाझटकी

फेसबुक में कांग्रेस विधायक को आड़े हाथ लेने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ की जमकर झूमाझटकी

बेमेतरा. फेसबुक पर विवादित टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने बेमेतरा निवासी सेना के जवान सूर्य चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। जवान पर धारा 151 भादवि के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संबंधित सेना के जवान द्वारा फेसबुक पर बेमेतरा नाम से गु्रप चलाया जा रहा है, जिसमें हर शनिवार को जवान की ओर से फेसबुक लाइव किया जाता है। इस दौरान कई बार क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अशीष छाबड़ा, जनप्रतिनिधि व उनके समर्थकों के खिलाफ अमर्यादित भाषा व टिप्पणी करने का आरोप सेना के जवान पर लगा है। इस तरह के तीन मामलों में जवान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पहला मामला 3 मई को प्रार्थी अजय राज सेन, दूसरा मामला 14 मई को प्रार्थी सौरभ राघव और तीसरा मामला 23 मई को प्रार्थी वैभव मिश्रा की ओर से दर्ज कराया गया ।
फेसबुक में कांग्रेस विधायक को आड़े हाथ लेने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ की जमकर झूमाझटकी
घंटों रही तनाव की स्थिति
गिरफ्तारी के बाद एसडीएम न्यायालय व कलेक्टर निवास के पास दो घंटे तक तनाव और हंगामें की स्थिति बनी रही। करीब 100 युवाओं का हुजुम एसडीएम न्यायालय के पास एकत्रित हो गया और गिरफ्तार जवान को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस वैन को घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके के नजाकत को भांपते हुए, बड़ी मशक्कत से जवान को वहां से निकालने मे सफल हुई। युवाओं का हुजुम जवान से मारपीट के लिए उतारू था। कलेक्टर निवास के पास जवान के परिजन भीड़ के हत्थे चढ़ गए । जहां पर दोनो पक्षों में जमकर झूमाझटकी हुई।
जवान के परिजनों के साथ युवकों ने की झूमाझटकी
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के पूर्व आर्मी हेड क्वार्टर में सूचना देकर आरक्षक सूर्या चौहान को नोटिस भी भेजा गया था। जिसके तहत शनिवार को जवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। सेना के जवान को न्यायालय में पेश करने व जेल दाखिल करने ले जाने के दौरान काफी तनाव की स्थिति रही । इस दौरान न्यायालय परिसर में इक_ा हुए युवा जवान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पूरे घटनाक्रम के दौरान जवान की मां पुलिस कार्रवाई का विरोध करती रही और कलेक्टर निवास के सामने खड़ी रही। इस दौरान हुए विवाद में जवान के परिवार के दो वाहनों में तोडफ़ोड़ हुई। मामले को लेकर कोतवाली में दोनों पक्षों ने अपराध दर्ज कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो