scriptसरकार की जय हो:नौ दिनों तक धरना-प्रदर्शन के बाद मिला सिर्फ आश्वासन, पढ़ें खबर | Assurance received after nine days of protest | Patrika News

सरकार की जय हो:नौ दिनों तक धरना-प्रदर्शन के बाद मिला सिर्फ आश्वासन, पढ़ें खबर

locationबेमेतराPublished: Jan 25, 2018 06:40:46 pm

सर्वदलीय नागरिक मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 9 दिनों तक धरना दिया गया। नवमें दिन आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया।

Nagar Palika
बेमेतरा. सर्वदलीय नागरिक मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लगातार नौ दिनों तक धरना-प्रदर्शन दिया गया। नवमें दिन गुरुवार को पालिका प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।

सर्वदलीय मंच के लगाए आरोप और मांगें ये थी
नगर पालिका के द्वारा दी जा रही निराश्रित और वृद्धा पेंशन में भारी अनियमितताए। समय पर हितग्राहियों के बैंक खातों में पैसा नहीं डालने का आरोप सर्वदलीय नेताओं ने लगाए थे। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा शुद्ध पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने के काम में भी देरी किए जाने पर नेताओं ने रोष जताया था। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के दोनों किनारे पर नाली निर्माण में देरी आदि शामिल थे। इन मुद्दों पर सर्वदलीय मंच के तत्काल निर्णय लेने की मांग की गई थी।
धरना स्थल पर अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे
आज धरना स्थल पर लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे। अधिकारियों ने नेताओं को आश्वासन दिया कि नगर पालिका द्वारा पेंशनों की राशि शीघ्र ही जांच कर हितग्राहियों के खाते में डाल दी जाएगी। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख ने बताया कि डेढ़ महीने के अंदर पाइप लाइन बिछाने का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
धरने को समाप्त करने की घोषणा की
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में नाली निर्माण में नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिए जाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के साथ आज सर्वदलीय नागरिक मंच के द्वारा दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की।
धरना स्थल पर ये थे उपस्थित
धरना स्थल पर सर्वदलीय नागरिक मंच के नेताओं एवं बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के नागरिक एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पार्षद दीपक तिवारी पूर्व पार्षद हिरेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता अजय शर्मा, लेखमणी पांडेय, पंचम साहू, मोहित पांडे, राजकुमार सिंह, राजकुमार ठाकुर, आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष एवं प्रगतिशील किसान संगठन के जिला अध्यक्ष राम सहाय वर्मा, केशव सिन्हा, बरस यादव, मुकेश शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, दिलेश्वर साहू, रामेश्वर आनंद, पंचम साहू, किरण साहू, अश्वनी साहू, कामीन वर्मा, भगवतीय साहू, रुखमणी देवी, कलिया बाई, सुमित्रा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो