scriptइस दीवार पर लिखने से पहले सौ बार सोचे, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल | Ban wall painting in Bemetara | Patrika News

इस दीवार पर लिखने से पहले सौ बार सोचे, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

locationबेमेतराPublished: Jul 22, 2018 12:14:01 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिन शासकीय दफ्तरों की दीवारों या बाउंड्रीवाल के उपयोग के लिए अनुमति नहीं ली गई है, उनके खिलाफ कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

patrika

इस दीवार पर लिखने से पहले सौ बार सोचे, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

बेमेतरा. जिन शासकीय दफ्तरों की दीवारों या बाउंड्रीवाल के उपयोग के लिए अनुमति नहीं ली गई है, उनके खिलाफ कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के महीनों बीतने के बाद भी एक भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए निर्देशों की अनदेखी करना जारी है।
कार्रवाई की जाएगी
कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि भवन व दीवारों या अन्य शासकीय संपित्तयों का उपयोग बगैर अनुमति लिए प्रसार प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता। ऐसा करने पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जिला मुख्यालय व अन्य स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए पेंटिंग व अन्य कार्यों के लिए संपत्तियों का बेजा उपयोग किया जा रहा है।
शहर का पुराना बस स्टैंड बना प्रचार चौक
दीवारों व खंभों के आलावा चौक-चौराहों में भी बैनर पोस्टर लगाया गया है। आयोजन, शुभकामनाओं व अन्य अवसरों पर बैनर पेास्टर लगाने के लिए होड़ मची होती है। पुराना बस स्टैंड को बैनरों व पोस्टरों से पाट दिया जाता है। स्थल प्रचार चौक बन चुका है।
शहर के कोने-कोने में विज्ञापन की बाढ़
प्रसार-प्रचार का चलन इस कदर बढ़ गया है कि दीवारों के आलावा विद्युत व बीएसएनएल के खंभों पर बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके कारण मेंटनेंस करने वाले कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई स्थानों पर दुर्घटना का सबब भी बना है।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी, नहीं हुई कार्रवाई
शासकीय दफ्तरों एवं संपत्तियों का प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किया जा रहा है। जबकि इस पर प्रतिबंध है। राजनीतिक दलों एवं व्यवसायिक प्रचार जिला मुख्यालय से लेकर विकासखंड स्तर के कार्यालयों की दीवारों पर किया जा रहा है। इससे कार्यालयों का स्वरूप बिगडऩे लगा है। बताना होगा कि शासकीय संपत्तियों का प्रचार-प्रसार के तौर पर उपयोग करने पर पाबंदी लगी है। इसके बाद भी जिले के विभिन्न कार्यालयों में प्रचार जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो