scriptयहां हमनाम निर्दलीय प्रत्याशी ने उड़ाई कांग्रेसी उम्मीदवार की नींद, साजा में सिर्फ दो महिलाओं ने ठोकी ताल | Bemetara assembly area, chhattisgarh election | Patrika News

यहां हमनाम निर्दलीय प्रत्याशी ने उड़ाई कांग्रेसी उम्मीदवार की नींद, साजा में सिर्फ दो महिलाओं ने ठोकी ताल

locationबेमेतराPublished: Nov 03, 2018 04:07:46 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेेतरा एवं साजा में 18-18 दावेदार हैं। नवागढ़ में सबसे ज्यादा 23 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है।

patrika

यहां हमनाम निर्दलीय प्रत्याशी ने उड़ाई कांग्रेसी उम्मीदवार की नींद, साजा में सिर्फ दो महिलाओं ने ठोकी ताल

बेमेतरा. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन दावेदारों 15 लोगों ने नामांकन भरे। हालांकि नामांकन वापसी के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। बेमेेतरा एवं साजा में 18-18 दावेदार हैं। नवागढ़ में सबसे ज्यादा 23 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन करने वाले दावेदारों में राष्ट्रीय दल, स्थानीय दल और निर्दलीय शामिल हैं।
दो महिलाओं ने भी दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करने वालों में 2 महिला दावेदार भी हैं। दोनों दावेदारों ने साजा विधानसभा से फॉर्म भरा है। नवागढ़ और बेमेतरा विधानसभा में एक भी महिला दावेदार नहीं हैं। इधर आखिरी दिन नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के गुरुदयाल सिंह बंजारे के अलावा दूसरे गुरुदयाल ने निर्दलीय नामांकन भरा है। थोड़ी देर तक दोनों नामों को लेकर कन्यफूजन की स्थिति बनी रही। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बेमेतरा से संजीव अग्रवाल वल्द रामस्वरूप अग्रवाल ग्राम बेरला निर्दलीय चुरामन सिंह साहू सहित अन्य ने नामांकन भरा है।
साजा में इन्होंने भरा नामांकन
विधानसभा साजा में लाभचंद बाफना वल्द पारसमल बाफना, ग्राम साजा भाजपा, अशोक तान्दुलकर तुलसी राम, ग्राम भिलाई निर्दलीय, रवीन्द्र चौबे देवी प्रसाद चौबे, ग्राम महुआभांठा कांग्रेस, टेकसिंह चंदेल चिरंज लाल चंदेल, ग्राम हिरेतरा जनता कांग्रेस, बंसत अग्रवाल वल्द लख्खी प्रसाद अग्रवाल, थानखम्हरिया निर्दलीय, ग्राम साजा जनता दल युनाइटेड, उत्तम चौहान गिरधारी लाल चौहान, ग्राम नंदनी नगर निर्दलीय ने नामांकन भरा है।
बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। आशीष छाबड़ा, योगेश तिवारी, यशवंत साहू, दाउराम चौहान, टेकराम चंदेल, अशोक सिंघानिया, गुरुदयाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया। आज नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि होने के कारण कांग्रेस व जनता कांग्रेस ने रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस के दावेदार आशीष छाबड़ा जिला अध्यक्ष अवनीश राघव, टीआर जर्नादन सहित अपने प्रस्तावकों को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचे। जहां प्रक्रिया पूर्ण कर वापस लौटे। वहीं नवागढं के कांग्रेस प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने अपने तीनों विधानसभा के दावेदारों के साथ जिला कार्यालय से रैली निकाली। जिसमें सााजा विधानसभा दावेदार रविन्द्र चौबे, आशीष छाबड़ा, गुरुदयाल सिंह बंजारे शामिल हैं।
बाजे-गाजे के साथ पहुंचे योगेश
आज नामांकन फॉर्म जमा करने जनता कांग्रेस ने किसान भवन से रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कार्यालय पहुंची। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी योगेश तिवारी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ किसानों, महिला कमांडो की भीड़ थी। महिलाएं भी योगेश तिवारी के साथ कलक्टर कार्यालय तक पैदल चली। इससे जाम की स्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो