scriptइस गांव में हर परिवार के पास है अपना बचत खाता, बचत बैंक ग्राम से बनी प्रदेश में अलग पहचान | Bemetara : Bachat bank gram | Patrika News

इस गांव में हर परिवार के पास है अपना बचत खाता, बचत बैंक ग्राम से बनी प्रदेश में अलग पहचान

locationबेमेतराPublished: Oct 11, 2017 03:59:45 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पोस्ट आफिस बालसमुंद में गांव के प्रत्येक घर में बचत बैंक खाता खुलने पर बालसमुंद को बचत बैंक ग्राम घोषित किया गया।

bemetara
बेमेतरा. ग्राम पंचायत बालसमुंद में राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया। पोस्ट आफिस बालसमुंद में गांव के प्रत्येक घर में बचत बैंक खाता खुलने पर बालसमुंद को बचत बैंक ग्राम घोषित किया गया। ग्राम बालसमुंद, बेमेतरा जिले में पूर्ण बचत बैंक ग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.सरिता सिंह मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल रायपुर

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.सरिता सिंह मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल रायपुर थीं। अध्यक्षता बालसमुंद सरपंच रामावतार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएस पारधी असिस्टेंड सुपरिेंटेंडेंट, बीएल जांगड़े प्रवर अधीक्षक भिलाई, राजपाल सहायक अधीक्षक परिमंडल रायपुर उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सुकन्या समृद्धि योजना में 162 लोगों ने खाता खुलवाए

बताना होगा कि बालसमुंद में 264 परिवार निवासरत हैं। जहां गांव के हर परिवार में एक बचत खाता पोस्ट आफिस में खोला गया है। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में 162 लोगों ने खाता खुलवाए हैं। इस तरह बालसमुंद में शत-प्रतिशत ग्रामीणों ने बचत खाता खुलवाया है। इसके कारण बालसमुंद को बचत बैंक ग्राम घोषित किया गया।
बेटी के जीवन को संवारनेे के लिए के लिए खाता खोलने के लिए प्रेरित किया

इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ. सरिता सिंह ने ग्रामीणों को बचत खाता, सावधि खाता की जानकारी दी एवं सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से अपनी बेटी के जीवन को संवारनेे के लिए के लिए खाता खोलने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत बालसमुंद के सरपंच रामावतार साहू को प्रशस्ति पत्र

इस सराहनीय कार्य में सहयोग के लिए ग्राम पंचायत बालसमुंद के सरपंच रामावतार साहू को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा डाक निरीक्षक ज्ञानेश मिश्रा, बालसमुंद पोस्टमास्टर जगदीश साहू, मेल वल सियर बीरसिंग साहू, पोस्ट मास्टर अभय निषाद, नरेन्द्र वर्मा, सहित गांव के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बचत बैंक ग्राम घोषित होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो