scriptमध्यप्रदेश से लाकर जिले में कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार | Bemetara Crime Branch police seized 15 bags of illegal liquor | Patrika News

मध्यप्रदेश से लाकर जिले में कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

locationबेमेतराPublished: Sep 12, 2018 07:14:12 pm

क्राइम ब्रांच पुलिस ने अमलीडीह से जब्त की 57 हजार रुपए की 15 पेटी अवैध शराब

Bemetara Patrika

मध्यप्रदेश से लाकर जिले में कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बेमेतरा. दूसरे प्रदेश से शराब की तस्करी कर जिले में खपाने वाले दो लोगों को क्राइम ब्रंाच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 57 हजार की कीमत की 15 पेटी शराब बरामद की गई है। यह शराब मध्यप्रदेश के अनूपपुर से तस्करी कर लाई गई थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी पीपी अवधिया के अनुसार तस्करी कर लाई गई शराब मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में स्टोर कर रखी गई थी।

बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले के निवासी हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि सूचना पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी दूसरे जिले के हैं, जो क्षेत्र में आकर शराब बेचने का काम करते थे। इन आरोपियों में कुंदन कुमार सिंह पिता ब्रजकिशोर सिंह (20) निवासी उसलापुर ओवरब्रिज के पास जिला बिलासपुर और चेतन साहू पिता गैंदलाल साहू (25) निवासी दत्तरेंगी थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार हैं।
अवैध तरीके से किया था भंडारण
सूचना मिलने पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 15 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब 57,600 रुपए जब्त किया है। शराब की शीशी पर फॉर सेल आन एमपी लिखा था। आरोपियों ने शराब अनूपपुर की शासकीय शराब दुकान का होना बताया है। आरोपियों ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है, जिसमें गुरविंदर सिंह पिता अमोलक सिंह भाटिया शराब ठेकेदार जिला अनूपपुर के कहने पर अवैध शराब का परिवहन करना बताया है।
बाइक सहित 92 हजार का मशरूका जब्त
आरोपियों के कब्जे से 57,600 रुपए की शराब, 1 मोटर साइकिल सीजी 22 एसी-1774 कीमती 25 हजार रुपए एवं 2 मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए कुल 92,600 रुपए जब्त किया गया है। कार्रवाई में सउनि जगमोहन कुंजाम, प्रआर. अरविंद शर्मा, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, गोपाल राजपूत, गोविंद सिंह, राजकुमार भास्कर, राजेन्द्र जायसवाल, निरंजन वैष्णव, राजेश ध्रुव, पीलाराम साहू, ज्ञानेश्वर शुक्ला एवं सउनि रेशम भास्कर की भूमिका रही है।
बारगांव में 9 हजार की शराब की जब्त
बेरला पुलिस ने ग्राम बारगांव में छापामार कार्रवाई कर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शंकर यादव पिता इतवारी यादव (32 वर्ष) पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बारगांव में अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना पर आरोपी शंकर यादव के घर में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी के मकान के अंदर बोरी में 135 पौवा सीलबंद अंग्रेजी शराब पाया गया। बरामद की गई शराब की कीमत 9450 रुपए आंकी गई है। बताया गया आरोपी ने त्योहार में खपाने के लिए शराब को स्टोर कर रखा था, जिसकी भनक पुलिस को लगने पर छापामार कार्रवाई कर शराब जब्त किया गया। बेरला पुलिस ने आरेापी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 दो के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो