scriptपूरा बेमेतरा जिला होगा मोबाइल नेटवर्क के दायरे में | Bemetara district will be covered will mobile connectivity | Patrika News

पूरा बेमेतरा जिला होगा मोबाइल नेटवर्क के दायरे में

locationबेमेतराPublished: Jul 12, 2018 06:54:03 pm

Submitted by:

Rajkumar Bhatt

संचार क्रांति योजना के तहत बेमेतरा जिले के सभी हिस्सों को मोबाइल कवरेज में शामिल किया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी की समस्या न रहे।

mobile tower

mobile tower

बेमेतरा. संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत जिले में स्मार्ट फोन वितरण के साथ-साथ दूर-दराज के हिस्सों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए पहले चरण में 10 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। वहीं जिले के हितग्राहियों को दो तरह के स्मार्ट फोन – भारत 2 प्लस व भारत 4 का वितरण किया जाएगा।
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 बना मानक

सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अंतर्गत लक्षित निम्न वर्ग परिवार, नगरीय विकास विभाग द्वारा चिन्हांकित शहरी गरीब परिवार, तकनीकी एवं गैर तकनीकी विद्यालयों आइटीआइ के नियमित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किया जाना है। प्रथम चरण में ऐसे सभी गांव, शहर जिनकी 2011 जनगणना में 1200 जनसंख्या पूर्ण है, को शामिल किया गया है। जिले में 18 कॉलेज, आइटीआइ, 8 नगरीय निकाय एवं 195 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था। जिसके अंतर्गत जिले में 93566 हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरण किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु शासन द्वारा 195 ग्राम पंचायतों के आश्रित ग्राम एवं कुछ नये गांवों एवं उसके अंतर्गत आने वाले 227 गांवों को प्रथम चरण में स्मार्ट फोन प्रदाय करने हेतु 35915 हितग्राहियों को पुन: शामिल किया है। इस प्रकार जिले के प्रथम चण में कुल 1 लाख 29 हजार 481 हितग्राहियों को मोबाइल फोन का वितरण किया जाना प्रस्तावित है।
25 जुलाई से शुरू होगा वितरण

मोबाइल फोन का वितरण प्रथम चरण में 25 जुलाई से 16 अगस्त तक नगरीय निकाय हेतु वितरण किया जाना प्रस्तावित है। उसके बाद ग्रामीण अंचलों एवं कालेजों में मोबाइल फोन का वितरण किया जाएगा। पूर्व में प्रस्तावित 93566 हितग्राहियों (6414 कॉलेज, 76832 ग्रामीण क्षेत्र एवं 10320 नगरीय निकाय) में से 74224 (6176 कॉलेज, 60108 ग्रामीण क्षेत्र एवं 7940 शहरीय क्षेत्र) आवेदन प्राप्त हुआ है। जिनमें 73290 हितग्राहियों (98.74 प्रतिशत) का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। शामिल किए गए 227 ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्राम के 35915 हितग्राहियों में से 27478 हितग्राहियों ने आवेदन पत्र जमा कर लिया है। जिसमें 17412 हितग्राहियों (48.48 प्रतिशत) का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। जोड़े गए नेय गांवों का फार्म पूर्ण रूप से जमा कर 10 तारीख तक ऑनलाईन किया जाना निर्धारित था। प्राप्त आवेदनों को संख्या एवं डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया में अत्यंत कमी पाई गई है। जिसके लिए अब पात्र हितग्राही 13 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो