script16 वें कुर्मी संझा के पहले दिन घोड़े पर सवार होकर निकली समाज की बेटियां | Bemetara : Kurmi sanjha programme | Patrika News

16 वें कुर्मी संझा के पहले दिन घोड़े पर सवार होकर निकली समाज की बेटियां

locationबेमेतराPublished: Nov 11, 2017 04:56:52 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेटियां पारंपरिक वेशभूषा में समाज में महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

Bemetara
बेमेतरा. 16 वें कुर्मी संझा के पहले दिन समजा की २१०० महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा मंदिर प्रागण से होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंची जहां से भगवान परसु राम चैाक होते हुए जयस्तंभ चैक, नयाबस स्टैंड होते हुए प्रताप चौक पहुंची। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहंा पर सभी का अभिवादन किया गया।
घोड़ों पर सवार होकर निकली बेटियां
शहर के मुख्य मार्ग पर निकली शोभा यात्रा में 7 घोडों में सजी धजी बेटियां सवार थी। बेटियां पारंपरिक वेशभूषा में समाज में महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। वहीं कर्मा व राउत नाचा के साथ निकली शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सामाज के लोग भी शामिल हुए। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में महिला पुलिस को तैनात किया गया था ।
प्रदेशभर से जुटेंगे लोग
बेमेतरा में शनिवार और रविवार दो दिन प्रदेश भर के कुर्मी सामाज के लोग सामाजिक आयोजन मे शिरकत करेंगे। आयोजन के प्रथम दिवस भी हजारों की संख्या में समाज के प्रतिनिधि पहुंचे। दो अलग-अलग सत्र में कार्यक्रम हुआ। प्रथम सत्र में २१०० महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर नगर को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
दूसरे सत्र में यह बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
कुर्मी संझा कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केन्दीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विजय बघेल, लता ऋषि चंद्राकर, श्याम बैस, जनकराम वर्मा, केशव जैसे जनप्रतिनिध उपस्थिति रहेंगे। शाम चार बजे से दूसरा सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल , राज्य सभा सांसद छाया वर्मा अतिथि होंगे।
जिला मुख्यालय में चल रहे प्रांतीय अधिवेशन में पूरे प्रदेश के 24 कुर्मि उपजातीय एकजुट हुए हैं।

कलश लेकर निकली 2100 महिलाएं
कुर्मी संझा के दौरान 2100 महिलाओं ने एक जैसे परिधान में शामिल होकर कलशयात्रा निकाली। इसके बाद समाजिक ध्वजारोहण, ध्वजगीत व अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रांतीय 16 वे अधिवेशन को लेकर प्रदेशस्तर पर रूपरेखा तैयार किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बेमेतरा कुर्मि क्षत्रिय समाज प्रदेश कुर्मि समाज व युवा कुर्मि समाज व कुर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर है। कार्यक्रम में राष्ट्रीयस्तर के पदाधिकाारी व कई प्रदेशों के प्रमुख पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी लगभग ३० हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान समाज के प्रतिनिधियों ने लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो