scriptबेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई | Bemetara Police caught the robbers of ATM cash van in Bemetara | Patrika News

बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई

locationबेमेतराPublished: Oct 05, 2019 02:37:51 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेतरा में शनिवार दोपहर 12 बजे एटीएम कैश वैन (ATM Cash Van robbery in Bemetara)से एक करोड़ 64 लाख लूटने वाले लुटेरे में से दो आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में बड़ी सफलता पाई है।

बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई

बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई,बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई,बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई,बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई,बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई

बेमेतरा. बेमेतरा में शनिवार दोपहर 12 बजे एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख लूटने वाले लुटेरे में से 3 आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में बड़ी सफलता पाई है। महज दो घंटे के भीतर बेमेतरा पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय दोनों युवक को पुलिस ने नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बघुली में दबोचा है। आरोपी पुलिस को देखकर फायर कर रहे थे जिसे पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा है। बाकी आरोपियों का फिलहाल पुलिस पीछा कर रही है। पकड़े गए लुटेरे हरियाणा के रहने वाले हैं।
बेमेतरा पुलिस ने बताया कि आरोपी फिल्मी स्टाइल में वारदात में इस्तेमाल कार को नवागढ़ क्षेत्र के बघुली गांव में छोड़कर आरोपी भाग गए थे। लुटेरे अपने साथ कैश और हथियार लेकर पैदल खेतों की ओर निकले थे। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से कैश भी लूट का कैश भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल बेमेतरा पुलिस की टीम बाकी चार लुटेरों का पीछा कर रही है। लुटेरों ने वारदात में सफेद रंग की होंडासिटी कार का उपयोग किया था। जिसे पीछा कर रही पुलिस ने वारदात के डेढ़ घंटे बाद ही बरामद कर लिया।
बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
यह है पूरा घटनाक्रम
बेमेतरा में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बंदूक की नोक पर छह लुटरे एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 12 किमी. दूर झाल व अतरिया गांव के बीच हुई है। कैश वैन लूटकर भाग रहे कार सवार बदमाशों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए पर लुटरे खाली सड़क देखकर फरार हो गए थे। बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा लूट की पुष्टि करते करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की संख्या छह है।
पंचर हो गया था कैश वैन
पुलिस ने बताया कि बेेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम में पैसे डालने के लिए निकली कैश वैन निकली थी पर रास्ते में पंचर हो गई। इसी बीच पीछे से सफेद रंग की होंडासिटी कार में छह बदमाश पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों ने टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक तान दी। कैश वैन में बैठे एक और कर्मी से लॉकर खुलाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली। मौके पर से फरार हो गए। कैश वैन लूटते हुए कुछ लोगों ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया और गाड़ी पर पथराव भी किया पर लूटरे भागने में कामयाब हो गए।
बेमेतरा, ATM कैश वैन लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसों के साथ पकड़े गए आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
हरियाणवी बोल रहे थे लुटरे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार बंदूकधारी लुटरे हरियाणवी बोल रहे थे। वे एक दूसरे से वारदात के समय हरियाणवी में बातचीत कर रहे थे। इधर पुलिस ने लूट की वारदात के बाद जिले के सभी सीमाओं की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है। बेमेतरा के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा और राजधानी रायपुर में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो