scriptलापरवाही: जनता कर्फ्यू में घर में कैद रहने के बजाय विधायक जी ने नेताओं की पूरी मंडली के साथ किया हवन | Bemetra mla organize hawan with politicians during janta curfew | Patrika News

लापरवाही: जनता कर्फ्यू में घर में कैद रहने के बजाय विधायक जी ने नेताओं की पूरी मंडली के साथ किया हवन

locationबेमेतराPublished: Mar 22, 2020 12:47:47 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

विधायक आशीष छाबड़ा ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने घर पर हवन और पूजा-पाठ की वयवस्था की थी। उनका मानना है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और इस वजह से कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

लापरवाही: जनता कर्फ्यू में घर में कैद रहने के बजाय विधायक जी ने नेताओं की पूरी मंडली के साथ किया हवन

लापरवाही: जनता कर्फ्यू में घर में कैद रहने के बजाय विधायक जी ने नेताओं की पूरी मंडली के साथ किया हवन

बेमेतरा. प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद सरकार ने सभी जरुरी कदम उठाये हैं। आज प्रधानमन्त्री के आवाहन पर पुरे देश में जनता कर्फ्यू लागू है। सड़क गली मोहल्ले पूरी तरह से सुनसान है। लोगों ने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।
बेमेतरा जिले के विधायक आशीष छाबड़ा ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने घर पर हवन और पूजा-पाठ की वयवस्था की थी। उनका मानना है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और इस वजह से कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
उनके निवास पर आयोजित इस हवन में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अविनिश राघव, टीआर जनार्दन नगर पालिका के अध्य्क्ष शंकुन्तला साहू, पार्षद मनोज शर्मा, रश्मि मिश्र, जया साहू, शशिप्रभा गायकवाड़ भी शामिल हुए।

विधायक का कहना है कि हवन विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए हनुमत यज्ञ हवन पूजन किया गया है, ताकि संपूर्ण विश्व के जीव को कोरोना वायरस नाम की महामारी से बचाया जा सके।

आपको बता दें की कोरोना के विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से बचने के लिए सबसे जरुरी उपाय ये हैं कि लोगों से दुरी बना कर रखी जाए और साफ़ सफाई का ध्यान रखा जाए जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो