scriptचुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 पार्षदों को BJP ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं | BJP expelled six Bemetara councilors | Patrika News

चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 पार्षदों को BJP ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

locationबेमेतराPublished: May 29, 2021 03:05:50 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग के मामले भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने पार्टी के 6 पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 पार्षदों को भाजपा ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 पार्षदों को भाजपा ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

बेमेतरा. बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग (Cross voting) के मामले भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) आलाकमान ने पार्टी के 6 पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अब नगर पालिका में भाजपा के 6 ही पार्षद बच गए है। निष्कासित 6 पार्षदों में नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, वीरेंद्र साहू, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, नीतू कोठारी एवं घनश्याम देवांगन के नाम शामिल है। अब देखना होगा कि बेमेतरा नगर पालिका में क्या स्थिति बनती है। भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय द्वारा जारी आदेश में इन सभी 6 पार्षदों पर पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता का दोषी करार दिया गया है। विगत 5 जनवरी को प्रदेश सह प्रभारी व बिहार के मंत्री नितिन नबीन के बेमेतरा प्रवास के दौरान यह मुद्दा उठा था, बैठक में कुछ नेताओंं द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत भी किया था, तब प्रभारी नवीन ने प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गांगड़ा को जांच दल का प्रभारी बनाकर मामले की जांच कर प्रदेश को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। 3 माह पूर्व दोनों प्रभारियों ने बेमेतरा प्रवास कर मामले की जांच की जिसमें इन पार्षदों को क्रॉस वोटिंग का दोषी पाया गया, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश में दी। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बेमेतरा के इन 6 पार्षदों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
पक्ष रखने का नहीं दिया मौका, हर जांच के लिए तैयार
पार्षद नीतू कोठारी ने कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए, अपनी पार्टी निष्ठा साबित करने हर जांच के लिए तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है। वार्ड 5 पार्षद वीरेंद्र साहू ने कहा कि पार्टी से वफादारी के बदले निष्कासन मिला। हमें पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। एकतरफा कार्रवाई करना निंदनीय है। उपाध्यक्ष पंचू साहू, पार्षद घनश्याम देवांगन, प्रवीण राजपूत व देवराम साहू ने काल रिसीव नहीं किया।
क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा
21 वार्डो की नगर पालिका बेमेतरा में भाजपा के 12 कांग्रेस के 8 व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। भाजपा की ओर से अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी सजनी यादव व उपाध्यक्ष के लिए पंचू साहू के नाम की घोषणा की गई थी। वही कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष के लिए शकुंतला मंगल साहू व उपाध्यक्ष के लिए मनोज शर्मा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया था । भाजपा के 12 पार्षदों के चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका में आसानी से भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होना तय था, लेकिन निर्वाचन के दिन भाजपा पार्षदों के क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सजनी यादव को 6 व कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू को 15 वोट मिले थे।
अध्यक्ष चुनाव हारने और उपाध्यक्ष चुनाव जीतने पर उठे सवाल
उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी पंचू साहू को 11 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शर्मा को 10 वोट मिले थे । इस तरह क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा और चार पार्षद कम निर्वाचित होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्षदों की संगठन में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जांच में दोषी 6 पार्षदों को अब पार्टी की ओर से निष्कासित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो