scriptप्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने CM व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र | Chairman rahul letter to CM,Health Minister to open private hospitals | Patrika News

प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने CM व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

locationबेमेतराPublished: Mar 31, 2020 10:35:20 pm

Submitted by:

CG Desk

विषम परिस्थिति में सहयोग न करने पर पंजीयन रद्द की मांग की.

प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने लिखा CM व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा

प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने लिखा CM व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच अंकुर समाजसेवी संस्था के प्रदेश संयोजक व बेमेतरा जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को प्राइवेट हॉस्पिटल एवं छोटे क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए पत्र व ट्वीट किया है। साथ ही कहा है “प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है।
प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने लिखा CM व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा
कोरोना वायरस के रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग महती भूमिका निभा रही है। हमारे देश में डॉक्टरों को भगवान के दूसरे रूप के रूप देखा जाता है। वर्तमान समय में भी कोरोना के इस संकट के दौर में सरकारी और कुछ प्राइवेट डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर भी सेवा कार्य में लगे हुए है। उन सभी के सेवा भाव को मैं नमन करता हूँ।
प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए सभापति टिकरिहा ने लिखा CM व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा
महोदय जी आपसे विषयान्तर्गत निवेदन है कि प्रदेश के बहुत से डॉक्टर अपने छोटे-छोटे क्लीनिकों एवं ओपीडी को बंद करके घर में बैठ गए है। जिससे बुखार, सर्दी, शुगर, बीपी, सरदर्द, पेटदर्द, उल्टी-दस्त, चोटग्रस्त होने वाले नागरिकों को ईलाज कराने में बहुत समस्या हो रही है। महोदय जी ये सभी नर्सिंग होम वाले व छोटे-छोटे क्लीनिक वाले सामान्य दिनों में ईलाज के नाम पर नागरिकों से मोटी रकम वसूलते है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw
ये सभी क्लीनिक वाले सेवा कार्य को बिजनेश का पेशा बना लिए है। आम दिनों में ये सभी क्लीनिक वाले 200 से 2000 रुपये तक मरीज देखने के फीस लेते है। और आज संकट की इस घड़ी में नागरिकों को इन सभी क्लीनिकों एवं डॉक्टरों की आवश्यकता है तो सभी अपने- अपने घरों में बैठे हुए है।
महोदय जी आपसे निवेदन है कि आप सभी क्लिंनिको को आवश्यक रूप से खोलने का आदेश जारी करें। जिससे नागरिकों को सामान्य ईलाज के लिए दर-दर भटकना न पड़े। जो भी डॉक्टर शासन के आदेश का उल्लंघन करें तो उनका रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही निरस्त करने की कृपा करें।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो