scriptChhattisgarh: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही रो पड़ा पूरा गांव, बरसाए फूल, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई | Chhattisgarh: jawan was given a tearful farewell in bemetara | Patrika News
बेमेतरा

Chhattisgarh: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही रो पड़ा पूरा गांव, बरसाए फूल, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Chhattisgarh: सैनिक को राजकीय समान के साथ अंतिम बिदाई स्थानीय सिंधौरी मुक्तिधाम में दी गई। अंतिम यात्रा में लोगों ने फूल बरसा कर सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित किए..

बेमेतराAug 01, 2024 / 09:25 am

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh
Chhattisgarh: बिहार के किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल में तैनात जवान प्रयागराज तिवारी का निधन होने के बाद मंगलवार की सुबह उनका पार्थिक शरीर सेना के वाहन में लाया गया। सैनिक को राजकीय समान के साथ अंतिम बिदाई स्थानीय सिंधौरी मुक्तिधाम में दी गई। अंतिम यात्रा में लोगों ने फूल बरसा कर सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Chhattisgarh: अंतिम संस्कार के दौरान विधायक दीपेश साहू, पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत आदि मौजूद रहे। नगर पालिका के वार्ड-15 नयापारा निवासी बीएसएफ जवान प्रयागराज तिवारी का पार्थिव शरीर चार दिनों बाद मंगलवार को पैतृक नगर बेमेतरा ( Bemetara ) में पहुंचा।
यह भी पढ़ें

Bemetara News: दर्दनका हादसा! ट्रैक्टर स्लिप होकर पलटा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत…मातम

पार्थिव शरीर को बीएसएफ की स्पेशल गाड़ी से किशनगंज से लाया गया। ( Chhattisgarh News ) गाड़ी के निवास के करीब पहुंचते ही पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। मृतक जवान प्रयागराज तिवारी के समान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर बीएसएफ के काफिले पर पुष्प वर्षा की गई। शव को देखकर परिजनों के आंखों से आंसू बहने लगे। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

Chhattisgarh News: बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे

मृतक जवान के भाई प्रवीण तिवारी ने बताया कि प्रयाग को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। अपने सपने को साकार करने के लिए 2 अक्टूबर 2010 को सेना में भर्ती हुए। करीब 14 साल तक सेना में रहे। अभी कांस्टेबल सीटी के पद पर कार्यरत थे। कुछ दिन पहले ही अपनी डॺूटी के लिए रवाना हुए थे। बीते 27 तारीख की रात में उन्हें फोन पर उनके निधन होने की जानकारी मिली।

राजकीय समान के साथ दी गई अंतिम सलामी

स्थानीय सिंघौरी श्मशान घाट में बीएसएफ जवान प्रयागराज तिवारी को पूरे राजकीय समान के साथ अंतिम सलामी दी गई। गौरतलब हो कि जवान प्रयागराज बिहार के किशन गंज में तैनात थे। वह बीते 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर बेमेतरा आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रास्ते में लॉज में रुका हुआ था कि लॉज में ही जवान की मौत हो गई। वह बचपन से ही देशसेवा करना चाहते थे।

Hindi News/ Bemetara / Chhattisgarh: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही रो पड़ा पूरा गांव, बरसाए फूल, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

ट्रेंडिंग वीडियो