script

बेमेतरा: सांप काटने से 27 साल के पिता और तीन साल की बेटी की मौत, साले की हालत नाजुक

locationबेमेतराPublished: Aug 31, 2020 04:35:24 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिला के साजा ब्लॉक के ग्राम बेलगांव में जहरीले सांप के काटने से पिता और पुत्री की मौत हो गई है। वहीं मृतक के 16 वर्षीय साले की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। (snake bite death in Bedmetara)

बेमेतरा: सांप काटने से 27 साल के पिता और तीन साल की बेटी की मौत, साले की हालत नाजुक

बेमेतरा: सांप काटने से 27 साल के पिता और तीन साल की बेटी की मौत, साले की हालत नाजुक

बेमेतरा. जिला के साजा ब्लॉक के ग्राम बेलगांव में जहरीले सांप के काटने से पिता और पुत्री की मौत हो गई है। वहीं मृतक के 16 वर्षीय साले की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। थान खम्हरिया थाना प्रभारी एन खान ने बताया कि मृतकों के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक पिता 27 वर्ष दीपक साहू और तीन वर्षीय बेटी पूनम साहू को सर्पदंश के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।
तीन लोगों को सोते वक्त डसा जहरीले सांप ने
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दीपक और उसका परिवार शनिवार देर रात अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सांप ने एक-एक करके तीनों को डस लिया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए पहले स्थानीय फिर बेमेतरा जिला चिकित्सालय लाया गया। पिता और पुत्री की बेमेतरा में ही मौत हो गई। जबकि साले संतोष साहू का फिलहाल एम्स रायपुर में उपचार चल रहा है।
सीएम से लगाई पीडि़त परिवार ने मदद की गुहार
सर्पदंश से पिता-पुत्री की मौत की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अभी तक पीडि़त परिवार के घर नहीं पहुंचा। मृतक दीपक घर का इकलौता कमाउ सदस्य था। उसके मौत के बाद घर में मातम पसर गया। पीडि़त परिवार ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो