scriptसात दिनों तक शहर में गूंजेगा भक्तियम संगीत | for seven days religious sermon will flow in city | Patrika News

सात दिनों तक शहर में गूंजेगा भक्तियम संगीत

locationबेमेतराPublished: Feb 01, 2018 12:50:42 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

राधाकृष्ण सत्संग समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री होंगे।

preparation for programme

preparation for programme

बेमेतरा. जिला मुख्यालय में आगामी 4 से 10 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन राधाकृष्ण संत्संग समिति द्वारा किया जा रहा है। लगातर तीसरे वर्ष हो रहे आयोजन में कथावाचक आचार्य मृदुल कृष्ण ? भागवत कथा का वाचन करेंगे। इस तरह से सप्ताहभर नगर में भक्तिमय संगीत गूंजेगा।
कृषि उपज मंडी में होगा कार्यक्रम

कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने वाले आयोजन को लेकर राधा कृष्ण सत्संग समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। आयोजन के लिए विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है। समिति के राजेश सिंघानिया, अजय शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल मिश्रा ने बताया कि 2 फरवरी तक स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा। मैदान में 100 स्टाल भी बनाए जा रेह हैं, जहां धार्मिक पुस्तकें, माला, चुड़ी, बच्चों के खिलौने सहित भागवत सुनने पहुंचने वालों श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की सामग्रियों का स्टाल लगाया जाएगा।
माता भद्रकाली मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा

बताया गया की 4 फरवरी को आचार्य मृदुल कृष्ण महराज का नगर में आगमन होगा, जिनके स्वागत में माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे 2100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्ग सदर रोड, प्रताप चौक, पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग में राउतनाचा एवं जगदलपुर से पहुंची महिलाओं द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
सात दिनों तक चलेगा आयोजन

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में 4 फरवरी को कलश यात्रा के बाद मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। 5 फरवरी को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र एवं शुकदेव आगमन की कथा सुनाई जाएगी। 6 फरवरी को कपिल देवहुति व धु्रव चरित्र कथा सुनाई जाएगी। 7 फरवरी को प्रहलाद चरित्र वामन अवतार एवं भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
रुकमणी विवाह पर निकलेगी भव्य झांकी

भागवत कथा के दौरान 8 उरवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी एवं गिरिराज पूजन के साथ छप्पन भोज कराया जाएगा। वही 9 फरवरी को रुकमणी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, इस दौरान आर्कषण झांकी निकाली जाएगी। 10 फरवरी को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद, परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई जाएगी। अंतिम दिन पुष्प होली महोत्सव मनाई जाएगी। जहां भगवान श्रीकृष्ण की आर्कषक झांकी निकाली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो