script

इंदौर की गैंगरेप पीडि़ता की हत्या के लिए CG में छिपा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, हैवानियत ऐसी प्राइवेट पार्ट को दागा सिगरेट से

locationबेमेतराPublished: Jan 17, 2022 08:59:24 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

मध्यप्रदेश में पीडि़ता को फार्म हाउस में बंधक बनाकर करीब डेढ़ महीने तक गैंगरेप किया गया। उसके प्राइवेट पाट्र्स व शरीर के दूसरे अंगों को दांतों से काटा व सिगरेट से दागा गया

इंदौर की गैंगरेप पीडि़ता की हत्या के लिए CG में छिपा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, हैवानियत ऐसी प्राइवेट पार्ट को दागा सिगरेट से

इंदौर की गैंगरेप पीडि़ता की हत्या के लिए CG में छिपा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, हैवानियत ऐसी प्राइवेट पार्ट को दागा सिगरेट से

बेमेतरा. एमपी के इंदौर के बहुचर्चित रेप पीडि़ता की हत्या के उद्देश्य से बेमेतरा शहर में छिपे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। वहीं दो फरार आरोपी की तलाश जारी है। गैंगरेप के मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने हिस्ट्रीशीटर विपिन भदौरिया आनंद साहनी और सिद्दीक खान को पीडि़ता की हत्या करने भेजा था। मामले में गैंगरेप के मुख्य आरोपी राजेश की इंदौर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और पूछताछ में हुए खुलासा के आधार पर बेमेतरा पुलिस को इनपुट मिला कि पीडि़ता की हत्या के लिए तीन लोगों को बेमेतरा भेजा गया है, जो बेमेतरा में पहचान छिपाकर रह रहे थे।
प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की
सूचना पर बेमेतरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू की। जिसमें एक आरोपी विपिन भदौरिया (37) ग्राम नावली जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी आनंद और सिद्दीक फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियो के खिलाफ धारा 341, 506, 109, 34 भादवि., 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि संतोष ध्रुव, प्रधान आरक्षक रविंद तिवारी, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पाण्डेय, राजकुमार भास्कर, अमित यादव, राजेश ध्रुव आदि शामिल थे।
यह है पूरा मामला, मैरिज साइट पर हुई थी मुलाकात
मामले में युवती की राजेश विश्वकर्मा से मैरिज साइट के जरिए पहचान हुई थी। इसके बाद बातचीत शुरू हुई। शादी के वादे पर पीडि़ता आरोपी राजेश के साथ साथ इंदौर चली आई। यहां राजेश ने पीडि़ता को अपने फार्महाउस पर रखा। जहां राजेश और उसके साथियों ने पीडि़ता का शोषण किया। पीडि़ता ने किसी तरह फार्म हाउस से भाग कर अपनी जान बचाई और आरोपियों के खिलाफ इंदौर पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश विश्वकर्मा, अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया सहित एक अन्य के खिलाफ केस अनाचार का मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इंदौर पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीडि़ता से ज्यादती, प्राइवेट पाट्र्स को सिगरेट से दागा
मध्यप्रदेश में पीडि़ता को फार्म हाउस में बंधक बनाकर करीब डेढ़ महीने तक गैंगरेप किया गया। उसके प्राइवेट पाट्र्स व शरीर के दूसरे अंगों को दांतों से काटा व सिगरेट से दागा गया। मामले में आरोपी राजेश विश्वकर्मा से युवती की वेबसाइट से पहचान हुई थी। उसके बाद विवाह के वादे पर युवती फार्म हाउस में चली गई। जहां वह सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई। इंदौर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बेमेतरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत मामले की जांच शुरू की। जिसमें पहचान बदलकर अलग-अलग स्थान पर रहे आरोपी विपिन को बीजाभाट स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक घर से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी विपिन उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बेमेतरा कलेक्टर को सूचना दी। इस प्रकरण में मानव तस्करी के एंगल से भी जांच की जा रही है, इसलिए कलेक्टर को सूचना दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मानव तस्करी से जुड़े मामलों की गंभीरता से जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसलिए इस मामले में भी पीडि़ता और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की मोबाइल से कुछ युवतियों के वीडियो मिले हैं। जिसमें एक युवती रोती हुई दिखाई दे रही है, इस पर भी पुलिस की जांच जारी है। इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर से सभी आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
आरोपियों की मदद कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पीडि़ता की हत्या के उद्देश्य से आरोपी करीब महीने भर से बेमेतरा में रुके हुए थे। कुछ दिनों तक स्थानीय लाज में पान मसाला का एजेंट बन कर रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इस प्रकरण में आरोपियों की मदद के लिए बेमेतरा शहर निवासी 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवराज नवरंगे वार्ड क्रमांक 5, सुनील खरे वार्ड क्रमांक 5 एवं उमेश कश्यप वार्ड क्रमांक 12 सिंघौरी के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

ट्रेंडिंग वीडियो