scriptकरवा चौथ के दिन चांद देखने से पहले पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, पति को तड़पते देख पत्नी पहुंची थी बचाने | Husband and wife died due to electrocution in Bemetara | Patrika News

करवा चौथ के दिन चांद देखने से पहले पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, पति को तड़पते देख पत्नी पहुंची थी बचाने

locationबेमेतराPublished: Oct 24, 2021 11:55:47 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में करवा चौथ के दिन पति-पत्नी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार सुबह लगभग 9 बजे की है।

करवा चौथ के दिन चांद देखने से पहले पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, पति को तड़पते देख पत्नी पहुंची थी बचाने

करवा चौथ के दिन चांद देखने से पहले पति-पत्नी की करंट लगने से मौत, पति को तड़पते देख पत्नी पहुंची थी बचाने

बेमेतरा/नवागढ़. बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में करवा चौथ के दिन पति-पत्नी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार सुबह लगभग 9 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत अमोरा में पति-पत्नी सुबह-सुबह खेत जाने के लिए निकले थे। इसी बीच रास्ते में सर्विस लाइन बहुत नीचे से गुजरा हुआ था। जिसे पति देख नहीं पाया और करंट की चपेट मे आ गया। पति को झटका लगता देख पत्नी भी उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं करवा चौथ पर क्यों महिलाएं छलनी से देखती है चांद और पति को, जुड़ी हैं ये पौराणिक मान्यताएं
….

सर्विस लाइन का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया
यह दर्दनाक घटना नांदघाट थाना के अंतर्गत आने वाले मारो चौकी की है। नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि मृतक पति तिहारू रजक उम्र 55 वर्ष और उसकी पत्नी बेजरहीन भाई रजक दोनों सुबह खेत में काम करने जा रहे थे। सर्विस लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की सूचना विद्युत विभाग को भी दी गई। जिसके बाद सर्विस लाइन का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो