scriptबेमेतरा में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिवनाथ नदी में गिरी, दबने से दो लोगों की मौत, पुल पार करते समय हादसा | In Bemetara, tractor trolley fell into Shivnath river, two people died | Patrika News

बेमेतरा में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिवनाथ नदी में गिरी, दबने से दो लोगों की मौत, पुल पार करते समय हादसा

locationबेमेतराPublished: Sep 12, 2020 11:54:45 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

सेमरिया घाट, अमलडीहा शिवनाथ नदी में धान के बोरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह लगभग 9 बजे की है। (Road accident in Rajnandgaon)

बेमेतरा में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिवनाथ नदी में गिरी, दबने से दो लोगों की मौत, पुल पार करते समय हादसा

बेमेतरा में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिवनाथ नदी में गिरी, दबने से दो लोगों की मौत, पुल पार करते समय हादसा

बेमेतरा. सेमरिया घाट, अमलडीहा शिवनाथ नदी में धान के बोरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह लगभग 9 बजे की है। ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थोड़ी देर में राहत बचाव के लिए नांदघाट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठे शख्स की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों का शव ट्रॉली के नीचे दबा हुआ है। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बेमेतरा में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिवनाथ नदी में गिरी, दबने से दो लोगों की मौत, पुल पार करते समय हादसा
नदी में भरा है पानी
बेमेतरा-भाटापारा मार्ग से गुजर रहा ट्रैक्टर शिवनाथ नदी पर बना पुल पार करते समय अनियंत्रित हुआ। ट्रॉली में धान के बोरे भरे होने के कारण सीधे नदी में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के निवासी है। ट्रैक्टर पर किसी कृषि फर्म का नाम लिखा है। फिलहाल मृतकों के बारे में पतासाजी की जा रही है। ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके। शवों को मलबे से निकालकर पीएम के लिए भेजा जाएगा। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां नदी में पानी का स्तर भी ज्यादा है। दुर्घटना के बाद भयानक दृश्य को देखने के लिए वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कई युवक मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाते हुए नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो