scriptबेमेतरा: बेटे का जुर्म छिपाने पिता और फूफा ने 13 साल के बच्चे को जिंदा जलाकर शव तालाब में फेंका | Minor boy killed in Bemetara, two accused arrested | Patrika News

बेमेतरा: बेटे का जुर्म छिपाने पिता और फूफा ने 13 साल के बच्चे को जिंदा जलाकर शव तालाब में फेंका

locationबेमेतराPublished: Nov 19, 2020 04:49:25 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर से ठोकर मारने के बाद उसकी जिंदा जलाकर हत्या करके शव तालाब में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

बेमेतरा: बेटे का जुर्म छिपाने पिता और फूफा ने 13 साल के बच्चे को जिंदा जलाकर शव तालाब में फेंका

बेमेतरा: बेटे का जुर्म छिपाने पिता और फूफा ने 13 साल के बच्चे को जिंदा जलाकर शव तालाब में फेंका

बेेमेतरा. जिले में एक नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर से ठोकर मारने के बाद उसकी जिंदा जलाकर हत्या करके शव तालाब में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बेमेतरा कोतवाली थाने के तहत बोरिया गांव की है। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश साहू और शिवकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 13 साल के बच्चे एलेश्वर साहू को दूसरे नाबालिग ने ट्रैक्टर से घायल कर दिया। पुलिस को पता न चले, इसलिए नाबालिग के पिता और फूफा ने मिलकर एलेश्वर को जिंदा जला डाला और उसके बाद शव तालाब में फेंक दिया। पिछले सोमवार को एक बच्चे की लाश तालाब में तैरती मिली थी। बच्चे का शरीर सड़कर फूल गया था। इस कारण इस समय तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी थी। पतासाजी की गई। यह बच्चा ऐलेश्वर ही था।
पेट्रोल छिड़कर बच्चे को जलाया
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि पास ही के गांव खुरूसबोड़ में 10 नवंबर को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद कड़ी खुलती गई और खुलासा हुआ। 9 नवंबर को हत्या के आरोपी ओमप्रकाश साहू पिता हीराराम साहू (35 साल) ने अपने नाबालिग बेटे को ट्रैक्टर चलाने दिया था। इस दौरान 13 साल का बच्चा घायल हो गया। उसके सिर पर चोट आई। इससे दुर्घटना करने वाला नाबालिग घबरा गया और पिता को घटना की जानकारी दी। इस पर ओमप्रकाश साहू और उसका जीजा शिवकुमार साहू पिता पुनाराम(48 साल) घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे को बोरिया गांव के तालाब के पास पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।
बेमेतरा: बेटे का जुर्म छिपाने पिता और फूफा ने 13 साल के बच्चे को जिंदा जलाकर शव तालाब में फेंका
तालाब में फेंक दिया था शव
मारने के बाद उस बच्चे के शव को दो सीमेंट के फेंसिंग पोल से बांधकर तालाब में फेंक दिया, ताकि शव बाहर न आए। लेकिन शव सड़कर पानी के ऊपर आ गया, जिसे सोमवार को कोटवार ने देखा और पुलिस को सूचना दी। कपड़े और गले की माला से बच्चे की पहचान हो गई। इसके बाद पूछताछ शुरू हुई और मामला सामने आ गया। इस मामले में नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है। पूरे प्रकरण की विवेचना बेमेतरा कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह ने की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो