scriptबेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल | Mother-daughter dead, three injured in Bemetara Road accident | Patrika News

बेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

locationबेमेतराPublished: Nov 03, 2020 10:39:08 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Road accident in Bemetara: बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवकर के पास सड़क हादसे में सोमवार को मां-बेटी की मौत हो गई। एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे जिसे ट्रक ने ठोकर मार दिया।

बेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

बेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल,बेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल,बेमेतरा: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी सहित पांच लोग, ट्रक ने पीछे ठोकर मारी, मां-बेटी की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

बेमेतरा/दुर्ग. बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवकर के पास सड़क हादसे में सोमवार को मां-बेटी की मौत हो गई। एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे जिसे ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना केबाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए साजा शासकीय अस्पताल भेजा दिया। सोमवार को साजा ब्लॉक के धौराभाठा निवासी सांधे लाल बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था। देवकर के पास मोड़ में बाइक की रफ्तार धीमी की तो पीछे आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही पत्नी साधन बाई उम्र 30 वर्ष और बेटी हीना बंजारे उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे साधे लाल समेत दो बच्चे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दुर्ग में चारपहिया वाहन नाले में गिरकर पलटी, सवार महिला की मौके पर मौत, नौ लोग बाल-बाल बचे
दुर्ग मार्ग में दीनदयाल आवासीय कालोनी के सामने चार पहिया वाहन के पलटने के बाद महिला के दबने से मौके पर मौत हो गई। मृतका दुर्ग के वार्ड 6 बैगापारा निवासी है। जो अपने साथ ग्राम रमपुरा में पारिवारिक कार्यक्रम में जा रही थी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग मार्ग में दीनदयाल आवासीय कालोनी के पास सुबह 11 बजे के करीब चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। जिसके बाद वाहन के पलटने से वाहन के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल जेठिया बाई चंद्राकर पति सुंदरलाल चंद्राकर क संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला की मौत होने की जानकारी दी। जिसके बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। इधर वाहन में सवार नौ लोगों की जान इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई
छ_ी में शामिल होने जा रहे थे, मातम में बदली खुशी
चारपहिया वाहन में सवार होकर करीब 10 व्यक्ति दुर्ग के बैगापारा से रमपुरा खंडसरा जाने के लिए रवाना हुए थे। बताया गया कि सभी रमपुरा में छ_ी कार्य में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक वाहन के अनियंत्रित होने के बाद वाहन नाले में जाकर पलट गई। जिससे वाहन में सवार जेठिया बाई की मौत हो गई। वहीं अन्य सभी बाल-बाल बच गए। वाहन में फूलसिंग चंद्राकर व उसके परिवार के शशि, उषा, रोशनी, सुशीला, गीता, अशोक, अन्नु, पूजा, अतंरा व जेठिया बाई बैठी थीं। दुर्घटना की खबर ग्राम रमपुरा में लगते ही परिजन में शोक की स्थिति थी। जांच अधिकारी सुखनंदन सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक के परिजन अन्नू चंद्राकर की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 337, 279 व 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया गया हैै। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो