बेमेतरा

मुख्यमंत्री जी, आपकी नरवा, गरवा, घुरुवा अऊ बारी योजना को अधिकारी लगा रहे पलीता

शहरी क्षेत्र में गौठान बनाने के लिए शासन ने मंगाया प्रस्ताव, अब तक सिर्फ बेमेतरा ने भेजा प्रस्ताव, जिले की नगर पंचायतों ने नहीं भेजा कोई प्रस्ताव

बेमेतराJul 11, 2019 / 12:26 am

Laxmi Narayan Dewangan

मुख्यमंत्री जी, आपकी नरवा, गरवा, घुरुवा अऊ बारी योजना को अधिकारी लगा रहे पलीता

बेमेतरा . जिले के निकायों में शासन की योजना के तहत सर्वसुविधायुक्त गोठान बनाने की है। शहर में गोठान निर्माण के लिए सिर्फ बेमेतरा नगर पालिका प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया है। वहीं अन्य निकायों ने प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। इससे नगर पंचायत मारो, परपोड़ी, थान खम्हरिया, साजा, बेरला, नवागढ़ एवं देवकर में योजना प्रभावित होने के आसार हैं। गांवों में गोठान को सर्वसुविधायुक्त बनाने की प्रक्रिया महीनों पहले शुरू कर दी गई है। गांवों की तरह शहरों में भी इसे बनाना है। इसके तहत चारा की व्यवस्था, पानी, शेड, अपशिष्ट निपटारे की व्यवस्था, कम्पोस्ट प्लांट, दूध संग्रहण कक्ष, चिकित्सा सुविधाओं को भी बहाल करना है।
गांवों में दिख रही है योजना के काम में तेजी
गांवों में योजना के लिए जिस तरह की तेजी दिखाई दे रही है, उस तरह की स्थिति शहरों में नजर नहीं आ रही है। नगर पालिका व नगर पंचायतों के गोठानों में स्थिति में सुधार नहीं आया है। योजना के तहत मवेशियों को गोठानों में रखने चारा, पानी व चिकित्सा की सुविधा देना है। गोठानों में शहर के सभी मवेशियों को रखा जाना है। ऐसे में वर्तमान में सड़क में नजर आने वाले मवेशियों को इन गोठानों को रखा जाएगा।
थानखम्हरिया, परपोड़ी नगर पंचायत के पास गोठान नहीं
जिले के 8 नगरीय निकायों में बेमेतरा नगर पालिका के पास पिकरी, मानपुर, मोहभट्ठा, सिंधौरी, कोबिया, बेमेतरा में शासकीय भूमि में गोठान है। साजा में वार्ड 5 व वार्ड 15 मेें शासकीय भूमि गोठान है। नवागढ़ मे वार्ड एक में शारदा मंदिर के पास, वार्ड 10 मेें सामुदायिक शौचालय के पास व वार्ड 13 में बस स्टैंड के पास नजूल भूखंड गोठान है। देवकर के वार्ड 2 में प्रचलित गोठान है। इनके आलावा परपोड़ी नगर पंचायत, मारो में गोठान है। आधिपत्य की स्थिति स्पष्ट नहीं है। थान खम्हरिया में अलग से गोठान के लिए पीआईसी में प्रस्ताव किया जाएगा। बेरला नगर पंचायत में शामिल चारागाह है।
किसी के पास संसाधन व सुविधा नहीं
अब तक गोठानों में मवेशियों को रखा जाता रहा है। योजना के तहत गोठानों में चारा की व्यवस्था, पानी, शेड, अपशिष्ट निपटारे की व्यवस्था, कम्पोस्ट प्लांट, दूध संग्रहण कक्ष के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। बेमेतरा नगर पालिका के पास इन सुविधाओं में अपशिष्ट निपटारे की व्यवस्था है। नगर पालिका के वार्ड 13 में पालिका कार्यालय के पास पशुु चिकित्सालय है। मारो नगर पंचायत में वार्ड 7 में पशु औषधालय है। लेकिन अन्य सुविधाएं नहीं है। इसी तरह साजा नगर पंचायत, बेरला नगर पंचायत व देवकर नगर पंचायत में भी अन्य सुविधाएं नहीं है, लेकिन पशु औषधालय की सुविधा है। इनके अलावा परपोड़ी, थान खम्हरिया, नवागढ़ नगर पंचायतों में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है।
प्रस्ताव आना बाकी
गोठानों का संवर्धन किया जाना है। इस दिशा में केवल बेमेतरा नगर पालिका सक्रिय नजर आया है। शहरके 6 गोठानों पिकरी, मानपुर, मोहभ_ा, सिंधौरी, कोबिया, बेमेतरा के लिए एक करोड़ 50 लाख का बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी तरह बेरला में भूखंड का उपयोग किया जा रहा है। नवागढ़ में कांजी हाउस को स्वीकृत किया गया है, लेकिन निर्माण शुरू नहीं किया गया है। अन्य निकायों में गोठान के सुधार के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है। वहीं शासन को प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया गया है।
सबसे अधिक 2990 मवेशी साजा में
बेमेतरा नगर पालिका में 21 वार्ड हंै। अन्य निकायों में 15-15 वार्ड हैं। मवेशियों की संख्या के मामले मे साजा नगर पंचायत में 2990 मवेशी, देवकर में 1525 मवेशी, बेरला मेें 1300 मवेशी, बेमेतरा में 1250 मवेशी हंै। जिले में सबसे कम 252 मवेशी मारो नगर पंचायत में है। परपोड़ी, थानखम्हरिया, नवागढ़ में मवेखिशयों की संख्या जुटाई नहीं जा सकी है। निकायों में मवेशियों की संख्या के हिसाब से कार्ययोजना तैयार की जानी है। जिसके अनुसार बजट एवं संसाधनों को मुहैया कराया जा सके।
बेमेतरा नपा ने भेजा है डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव
इस संबंध में जिला शहरी विकास अभिकरण बेमेतरा के परियोजना अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि बेमेतरा नगर पालिका गोठान के लिए डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया गया है। अन्य निकायों से प्रस्ताव मंगाया गया है।

Home / Bemetara / मुख्यमंत्री जी, आपकी नरवा, गरवा, घुरुवा अऊ बारी योजना को अधिकारी लगा रहे पलीता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.