script

एक लाख रुपए के नोटों से भरा थैला बाइक में टंगाकर शराब लेने चला गया किसान, जब लौटा तब तक चोरों की लग चुकी थी लॉटरी

locationबेमेतराPublished: Jun 04, 2020 01:45:20 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

परपोड़ी देशी शराब दुकान के सामने से किसान के मोटर साइकिल से एक लाख रुपए नगद व दस्तावेजों की उठाईगिरी हो गई। (Bemetara crime news)

एक लाख रुपए के नोटों से भरा थैला बाइक में टंगाकर शराब लेने चला गया किसान, जब लौटा तब तक चोरों की लग चुकी थी लॉटरी

एक लाख रुपए के नोटों से भरा थैला बाइक में टंगाकर शराब लेने चला गया किसान, जब लौटा तब तक चोरों की लग चुकी थी लॉटरी

बेमेतरा. परपोड़ी देशी शराब दुकान के सामने से किसान के मोटर साइकिल से एक लाख रुपए नगद व दस्तावेजों की उठाईगिरी हो गई। किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून को ग्राम पथर्रीखुर्द निवासी मानाराम वर्मा अपने मोटर साइकिल से केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक परपोड़ी से केसीसी लोन का एक लाख रुपए निकाला था। रकम को कपड़ के थैले में रखकर मोटर साइकिल के हैंडल में लटका दिया।
शराब दुकान चला गया किसान
बाजार से सामान खरीदने के बाद पैसे वाले थैले में ही सब्जी भी रखा और थैला मोटर साइकिल के हैण्डल में लटका कर परपोड़ी में शराब लेने देशी शराब दुकान चला गया। जब कुछ देर बाद वह लौटा तो बाइक में थैला नहीं मिला। पीडि़त ने आसपास लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कहीं से भी थैले और पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अंतत: किसान ने थाने पहुंचकर उठाईगिरी की शिकायत दर्ज कराई।
ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक का पास बुक भी पार
पीडि़त किसान ने थैले में नगद रकम के अलावा जमीन की ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक का पास बुक रखा था। थैले में सब्जी भी भरी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 अपराध दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो