scriptपत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक | Patrika Swarnim Bharat Abhiyan, Dubey family pledge cleanliness | Patrika News

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक

locationबेमेतराPublished: Feb 17, 2020 02:34:00 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेतरा के दुबे परिवार ने जन्मदिन की पार्टी में बच्चे को केक कटवाने से पहले स्वच्छता की शपथ ली। परिवार के सभी सदस्यों नेे अब अपने घर और आसपास या पारिवारिक आयोजन में प्लास्टिक के कप, डिस्पोजल और प्लेट उपयोग नहीं करने की शपथ ली।

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक

बेमेतरा. ‘पत्रिकाÓ समूह के ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत शहर और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अब आम लोग भी पत्रिका के इस अभियान से दिल से जुडऩे लगे हैं। इसका खूबसूरत नजारा सोमवार को उस वक्त देखने मिला जब बेमेतरा के दुबे परिवार ने जन्मदिन की पार्टी में बच्चे को केक कटवाने से पहले स्वच्छता की शपथ ली। परिवार के सभी सदस्यों नेे अब अपने घर और आसपास या पारिवारिक आयोजन में प्लास्टिक के कप, डिस्पोजल और प्लेट उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
दुबे परिवार ने एक साल में कम से कम 70 घंटे अपने आस-पास और सार्वजनिक स्थलों की सफाई का भी संकल्प लिया। दुबे परिवार की इस पहल की सराहना पूरे जिले में मे हो रही है। लोगों के बीच पारिवारिक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण चर्चा का विषय बन गया है।
पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक
राजनांदगांव में स्कूली बच्चों ने लिया शपथ
राजनांदगांव म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद स्वच्छता की शपथ ली। राजनांदगांव शहर के बड़े-छोटे व्यापारी वर्ग के लोगों ने प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही एक साल में कम से कम 70 घंटे अपने आस-पास की सफाई करने का भी शपथ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो