scriptहोली मनाने मालवाहक से लौट रहे थे घर, रास्ते में हो गई सड़क दुर्घटना, एक बच्ची समेत सात घायल | Pick up overturn, seven wounded, including a child | Patrika News

होली मनाने मालवाहक से लौट रहे थे घर, रास्ते में हो गई सड़क दुर्घटना, एक बच्ची समेत सात घायल

locationबेमेतराPublished: Mar 20, 2019 05:54:11 pm

मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई पिकअप, 10 वर्षीय गंभीर बच्ची को भेजा मेकाहारा

Bemetara Patrika

होली मनाने मालवाहक से लौट रहे थे घर, रास्ते में हो गई सड़क दुर्घटना, एक बच्ची समेत सात घायल

बेमेतरा . नवागढ़ – बेमेतरा मार्ग पर ग्राम ढोलिया के पास मोटर साइकिल सवारों को बचाते हुए पिकअप वाहन पलट गई। पिकअप में सवार 7 लोग घायल हो गए, जिन्हे संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे मेकाहरा के लिए रेफर किया गया है।
कोरबा से भुरकी आ रहा था परिवार
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुरकी के निरेन्द्र पाठक एवं उनके परिवार के छह लोग कोरबा से मालवाहक (पिकअप) से होली मनाने के लिए अपने गांव भुरकी आ रहे थे। तभी ग्राम ढोलिया के पास सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पिकअप वाहन पलट गई।
दुर्घटना में ये हुए घायल
इस दुर्घटना में पिकअप में सवार सभी लोग 7 घायल हो गए। जिसमें आंशी पाठक (10) को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। वहीं रेखा पाठक, मुनिन्द्र पाठक, निरेन्द्र पाठक, खुशी पाठक एवं रीता पाठक को संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में आंशी पाठक का दायां हाथ फैक्चर हो गया है, जिन्हे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर के लिए रेफ्र किया गया है। वहीं अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी ग्राम भुरकी के हैं जो कोरबा में मजदूरी करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो