scriptप्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प | Pledged to realize the dream of a plastic-free clean village | Patrika News
बेमेतरा

प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प

प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प

बेमेतराJan 27, 2020 / 11:43 pm

Laxmi Narayan Dewangan

प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प

प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प

बेमेतरा . ग्राम घिवरी में स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों तथा शिक्षकों ने संकल्प लिया कि रोजाना 11 मिनट गांव की सफाई करेंगे तथा प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करेंगे। इस मौके पर प्राचार्य गजेंद्र डेहरे, प्रधान पाठक हेमप्रसाद चतुर्वेदी, शिक्षक शिव मिर्चनडे, दीपक निर्मलकर,लेखूराम वर्मा, हुलेश्वरी साहू, संतोष गायकवाड़, उषा पाटकर, रामकुमार मस्तके, बीएस ध्रुव, मनोज कश्यप, डाली सोनी, पंचराम आदि शिक्षक तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ उपस्थित रही।
सहभागिता निभाने आगे आए ग्रामीण
ग्राम हेडसपुर में प्रधान पाठक तिजूराम पाटिल, गयाराम कश्यप, शिक्षक लक्ष्मण वर्मा, ठाकुरराम साहू, देवेंद्र कश्यप, रामेश्वर, घनश्याम पटेल आदि उपस्थित थे। ग्राम घिवरी में स्वच्छता के लिए सक्रिय संगठन हमार हरिहर गांव समूह के अध्यक्ष कुश कुमार कश्यप तथा उपाध्यक्ष दीपक यादव के साथ सदस्यों ने गांव को स्वर्णिम भारत अभियान से जोड़कर सहभागिता निभाने की बात कही।
विद्यार्थियों को दी प्लास्टिक के विकल्पों की जानकारी
ग्राम हेडसपुर के स्कूल में स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त करने के लिए पत्रिका अभियान के तहत बच्चों ने शपथ ली। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षकों ने स्वर्णिम भारत अभियान से खुद को जोड़तेे हुए सालभर गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। संस्था प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों को पॉलीथीन का दुष्प्रभाव व विकल्पों के बारे में उपस्थितों को बताया। माध्यमिक स्कूल में प्रधानपाठक गयाराम कश्यप, शिक्षक लक्ष्मण वर्मा, देवेन्द्र कश्यप, ठाकुरराम साहू, हुलेश पटेल, रामेश्वर, घनश्याम आदि सक्रिय रहे।
प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास करने लिया संकल्प
प्राथमिक शाला रौद्रा में स्वर्णिम भारत अभियान के तहत संकल्प लिया गया कि गांव में सफाई करेंगे, प्लास्टिक के प्रयोग को रोककर प्रदूषण कम करने का प्रयास करेंगे। प्रधान पाठक दिलीप कुमार पटेल, शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, मिडिल स्कूल से प्रधान पाठक पुष्पा पटेल, शिक्षक एनआर साहू, हेमंत देवांगन, बीआर आदिवासी, बलदाऊ रजक, अनिल रजक, खम्हन साहू ने सहमति जताया है।
गांव में सफाई करने की ली शपथ
ग्राम ढारा में नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पत्रिका के अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, गांव की सफाई, प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शपथ दिलवाया। जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक बोधन साहू, सम्भावपूर्ण युवा संगठन के घनश्याम साहू, ओमकार साहू, कुलेश्वर साहू, सोमराज, द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Home / Bemetara / प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गांव का सपना साकार करने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो