scriptबेमेतरा: खड़े ट्रेलर से टकराई कार, 7 घायल, तीन की हालत गंभीर, इधर यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ी | Road accident in Bemetara National Highway, seven people injured | Patrika News

बेमेतरा: खड़े ट्रेलर से टकराई कार, 7 घायल, तीन की हालत गंभीर, इधर यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ी

locationबेमेतराPublished: Dec 07, 2020 01:29:09 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नेशनल हाईवे में कवर्धा रोड ग्राम उमरिया के पास एक चार पहिया सवारी वाहन सड़क किनारे खड़े टे्रलर से टकरा गई। जिससे सवारी वाहन में बैठे 7 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में 3 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

बेमेतरा: खड़े ट्रेलर से टकराई कार, 7 घायल, तीन की हालत गंभीर, इधर यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ी

बेमेतरा: खड़े ट्रेलर से टकराई कार, 7 घायल, तीन की हालत गंभीर, इधर यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ी

बेमेतरा. नेशनल हाईवे में कवर्धा रोड ग्राम उमरिया के पास एक चार पहिया सवारी वाहन सड़क किनारे खड़े टे्रलर से टकरा गई। जिससे सवारी वाहन में बैठे 7 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में 3 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए सभी व्यक्ति कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के निवासी हैं जो रायपुर से वापस कवर्धा जा रहे थे।
दुर्घटना शनिवार रात 10 बजे के करीब की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में कवर्धा की ओर ग्राम उमरिया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से 9 सीटर चार पहिया सवारी वाहन टकरा गया। जिससे वाहन चला रहे चालक महेश पात्रे कोयलारी एम (22), सावित्री दिवाकर मैनपुरा (32), अनिल राय मैनपुरा, खुलेश्वर बघेल कोयलारी एम (40), विक्की जांगडे कोयलारी एम (24), कुमारी बाई (45), गंगोत्री लहरे मैनपुर (29) घायल हो गए। घायलों को पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार करने के बाद सावित्री लहरे, अनिल राय व विक्की जांगड़े को रायपुर रेफर किया गया है।
यात्री बस ट्रक से टकराई
नेशनल हाईवे में शनिवार की रात सड़क पर गाय को ठोकर मारते हुए यात्री बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में एक गाय की मौत हुई है। वहीं वाहन चालक व सवारी घायल हो गए हैं। सभी को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार कवर्धा की ओर जा रही बस सड़क पर खड़ी गाय को बचाने के फेर में गाय को ठोकर मारते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे ट्रक पलट गया। वहीं बस सड़क से नीचे खेत में घुस गया।
हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मोरध्वज साहू (45) व परिचालक हेमचंद साहू (35) दोनों कवर्धा निवासी घायल हुए हैं। दोनों के कान, पेट व पैर की उंगली में चोट पहुंचा है। दोनों को उपचार के लिए कवर्धा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्षेत्र के खंडसरा चौकी प्रभारी रंजीत सिह ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक सभी घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग टीम उपचार के लिए लेकर रवाना हो चुका था। दोनों वाहन दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
करेली में स्कूटर चलाते समय अचानक गिरने से अधेड़ की मौत
बेरला थाना के ग्राम करेली के पास स्कूटर चला रहा व्यक्ति अचानक संतुलन खोकर गिर गया। जिसकी गंभीर चोट आने पर मौत हो गई। मृतक दिनेश गिरी पिता जगन्नाथ गिरी गोस्वामी (48) खमतराई निवासी था, जो अपने परिजन के यहां जाने के लिए रवाना हुआ था। प्रकरण में प्रार्थी सुरेश गिरी गोस्वामी पिता जगन्नाथ गिरी गोस्वामी (48) साकिन मोहरेंगा थाना नंदनी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक मृतक दिनेश गिरी पर धारा 304, भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो