scriptफ्रांस में PM मोदी की अगवानी करने वाले CG के सुधीर बने मेजर जनरल, सेना में इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले अधिकारी | Sudhir Sharma of Chhattisgarh became Major General in Indian Army | Patrika News

फ्रांस में PM मोदी की अगवानी करने वाले CG के सुधीर बने मेजर जनरल, सेना में इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले अधिकारी

locationबेमेतराPublished: Sep 09, 2020 07:18:43 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान उनकी आगवानी करने वाले छत्तीसगढ़ के बिगेडियर सुधीर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। सुधीर को पदोन्नति देकर मेजर जनरल के पद से नवाजा गया है।

फ्रांस में PM मोदी की अगवानी करने वाले CG के सुधीर बने मेजर जनरल, सेना में इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले अधिकारी

फ्रांस में PM मोदी की अगवानी करने वाले CG के सुधीर बने मेजर जनरल, सेना में इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले अधिकारी

बेमेतरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान उनकी आगवानी करने वाले छत्तीसगढ़ के बिगेडियर सुधीर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। सुधीर को पदोन्नति देकर मेजर जनरल के पद से नवाजा गया है। सेना के इस उच्चतम पद पर पहुंचने वाले वे छत्तीसगढ़ के पहले अधिकारी हैं। यह संयोग है कि छत्तीसगढ़ के बेटे सुधीर शर्मा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद विजय बघेल के गृह क्षेत्र पाटन के ग्राम घूमा के मूल निवासी हैं। भाजपा नेता व पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष स्व. महेश तिवारी के दामाद है। वर्तमान में फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में पदस्थ है। पाटन के ग्राम घूमा निवासी रिटायर्ड प्राचार्य अश्वनी मिश्रा और चंपा मिश्रा के सुपुत्र है।
सुधीर शर्मा का प्राथमिक शिक्षा के पश्चात सैनिक स्कूल रीवा में चयन हो गया था । वहां शिक्षा पूरी करने के बाद वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सलेक्ट हो गए। बाद में मद्रास सैनिक विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद उनकी पदस्थापना आर्मी में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर जम्मू में हुई। उन्होंने मेजर, कर्नल और बिगेडियर के पद पर कश्मीर और असम में कमान संभाली।
विगत तीन वर्षों से फ्रांस के भारतीय दूतावास में पदस्थ है। पेरिस से जल्द वापस आने पर उन्हें पदोन्नत कर एक इंफैट्री डिविजन कम्पनी कमान दी जाने की उम्मीद है। सुधीर के परिवार के करीबी हर्षवर्धन तिवारी ने बताया कि सुधीर का चयन जीओसी के पद पर किया गया है। छत्तीसगढ़ से भारतीय सेना के इस पद में पहुंचने वाले वे प्रथम अधिकारी होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो