scriptCG Vyapam: सहायक शिक्षक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यह जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूले परीक्षा केंद्र | Take this document with you in CG Vyapam exam 2019 | Patrika News

CG Vyapam: सहायक शिक्षक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यह जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूले परीक्षा केंद्र

locationबेमेतराPublished: Aug 24, 2019 03:14:55 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दो पालियों में CG Vyapam Exam आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के अलावा आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र जैसे पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य जाएं।

सहायक शिक्षक विज्ञान और Vyapam की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यह जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूले परीक्षा केंद्र

सहायक शिक्षक विज्ञान और Vyapam की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यह जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूले परीक्षा केंद्र

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam) रायपुर ने 25 अगस्त को सहायक शिक्षक (Assistant teacher)विषय विज्ञान (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी19) सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक एवं शिक्षक व्यायाम, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित एवं कृषि (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईडीटी19) का दोपहर 2 बजे से 05:15 बजे तक परीक्षा होगी।
यहां होगी परीक्षा
परीक्षा में बेमेतरा जिले से कुल 1253 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सहायक शिक्षक विज्ञान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 704 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसे बनाया केंद्र
इसी प्रकार शिक्षक व्यायाम, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित एवं कृषि की परीक्षा में 549 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ में
दो पालियों में आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड (Adnit card) के अलावा आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र (voter id cg) जैसे पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य जाएं। इसके अलावा काले बॉल पेन के साथ नीला बॉल पेन भी साथ लेकर जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो