scriptटंकी का दूषित पानी पी रहे थे डोंगीतराई के ग्रामीण, डायरिया से हुए ग्रसित | The villager of Donghidarai was drinking contaminated water of Tanks. | Patrika News
बेमेतरा

टंकी का दूषित पानी पी रहे थे डोंगीतराई के ग्रामीण, डायरिया से हुए ग्रसित

डायरिया फैलने के बाद सीएचएमओ, एसडीएम और बीएमओ ने किया गांव का दौरा, सफाई के लिए 3-4 दिन तक बंद रहेगी टंकी से जलापूर्ति

बेमेतराAug 13, 2018 / 01:25 am

Laxmi Narayan Dewangan

Bemetara Breaking news, Diarrhea patients in Bemetara, contaminated water Supply, Bemetara Health news

टंकी का दूषित पानी पी रहे थे डोंगीतराई के ग्रामीण, डायरिया से हुए ग्रसित

बेमेतरा / साजा. साजा अस्पताल में शनिवार की रात ग्राम डोंगीतराई के 7 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर भर्ती किया गया था। डायरिया की जानकारी होने पर रविवार को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आते हुए डोंगितराई में पानी की सप्लाई की जाने वाली पानी टंकी की जांच की गई, जिससे पानी के दूषित होने की जानकारी मिली। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल पानी की टंकी से पानी सप्लाई बंद कराई गई और टंकी में पानी को शुद्ध करने वाली दवाई डलवाई। ग्राम में अब हालात नियत्रंण में बताई जा रही है।
टंकी व आसपास की सफाई पर नहीं दिया ध्यान
गौरतलब हो कि ग्राम में पानी टंकी सहित आसपास की सफाई पर ध्यान नहीं दिया और न ही पीएचई विभाग के अधिकारियों ने बरसात होने बाद भी पानी टंकी की रख-रखाव सहित जरूरी उपाय का सुझाव देने की जरूरत नहीं समझी, जिसके वजह से ग्रामीण को दूषित पानी पीने से डायरिया का
शिकार हुए।
हालत अब नियंत्रण में
पीडि़तों का इलाज कर रहे साजा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ एके वर्मा ने बताया हालात अब नियंत्रण में है। एसडीएम उमाशंकर साहू ने ग्राम में पेयजल की आपूर्ति पानी टैंकर से कराने की बात कही है। फिलहाल, 3-4 दिनों तक पानी की टंकी से ग्राम में जल आपूर्ति बंद करने का निर्देश ग्राम पंचायत को दिया गया है। ग्राम डोंगीतराई में सीएमएचओ डॉ एसके शर्मा, एसडीएम यूएस साहू, बीएमओ डॉ एके वर्मा, बीपीएम लोकेश साहू व टीम ने निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो