बेमेतराPublished: May 12, 2023 11:49:04 am
चंदू निर्मलकर
CG Bemetara News : चंद्रा-मौर्या चौक के पास चौहान स्टेट के पीछे अस्पताल बिल्डिंग की निर्माण साइट पर गुरुवार दोपहर को हादसा हो गया। करीब 12 फीट गहराई में फ्लोरिंग का काम करने वाले दो मजदूरों पर पुरानी दीवार गिर गई। जिसमें बालाघाट निवासी महिला दशमत प्रजापति (35 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि छुईखदान निवासी मनहर नेताम का पैर टूट गया।
CG Bemetara News : सुपेला पुलिस ने बताया कि अस्पताल का निर्माण न्यूरो फिजिशियन डॉ. अनूप गुप्ता करा रहे थे। निर्माण कार्य का जिम्मा ठेकेदार भाटापारा रायपुर निवासी पवन पात्रो के पास था। लेकिन ठेकेदार सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर काम करा रहा था। साइट पर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। ठेकेदार का कोई भी सेफ्टी ऑफिसर मौके पर मौजूद नहीं था। मजदूरों को भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए। इसकी वजह पुरानी दीवार के पास बिना हेलमेट काम करने वाली महिला दसमत प्रजापति के सिर पर दीवार गिर गई, जिससे सबसे ज्यादा चोटों उसके सिर में आईं और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।