scriptइस बार विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के नए संस्करण एम थ्री मॉडल का होगा उपयोग | which version of evm will be used in next state election | Patrika News

इस बार विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के नए संस्करण एम थ्री मॉडल का होगा उपयोग

locationबेमेतराPublished: Aug 24, 2018 12:04:21 am

Submitted by:

Rajkumar Bhatt

विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के नए मॉडल एम 3 का उपयोग पहली बार किया जाएगा।

Inspecting VVPAT

Inspecting VVPAT

बेमेतरा. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के नए संस्करण एम थ्री मॉडल का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें चार बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जा सकता है। अब तक चुनाव में एम टू मॉडल मशीन का प्रयोग किया जाता रहा है। इस बात की जानकारी बुधवार को कलक्टोरेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के दौरान दिया गया।
मास्टर ट्रेनर को दी गई जानकारी

कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि एम थ्री टाइप मशीन में सारी सुविधा स्वयं संचालित (आटोमेटिक) रहेगी, जिसमें बैटरी की जानकारी लो, मिडियम एवं हाई न होकर जिस प्रकार हमारा मोबाइल बैटरी का प्रतिशत दिखाई देता है, उसी तरह दिखाई देगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदान के पूर्व कम से कम 50 मॉकपोल करना है। यदि किसी वोटर्स को टेस्ट वोट करना है, तो उससे आवेदन प्राप्त कर टेस्ट वोट अनिवार्यत: करवाना है।
बैलेट यूनिट में ब्रेल लिपि की सुविधा

ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि प्रत्येक बैलेट यूनिट में ब्रेल लिपि की सुविधा रहेगी, जिसमें नेत्रहीन मतदाता के लिए कोई परेशानी न हो। प्रत्येक मतदान केन्द्र में विजिट शीट की सुविधा रहेगी। मतदाता रजिस्टर सही तैयार किया जाना है। टेण्डर वोट का प्रावधान भी रहेगा। मतदान पूर्ण होने के बाद क्लोज बटन को अनिवार्य रूप से दबाना है, नहीं तो बारह घंटे बाद मशीन स्वत: बंद हो जाएगा। प्रारूप 17 (ग) अनिवार्य रूप से भरा जाना है।
वीवीपेट का पहली बार प्रयोग

वोटर्स वेरियेबल पेपर आडिट ट्रेल मशीन का प्रयोग छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में पहली बार किया जाएगा। मॉकपोल के अलावा सात सेकण्ड के लिए पर्ची वीवीपेट से निकलेगी, जो वीवीपेट की रिपोर्टिंग करेगी। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर भानू सोनी ने इवीएम व वीवीपेट के ऑपरेटिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। सहायक प्रोग्रामर बाबी राजपूत ने साफ्टवेयर के संबंधी में तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में एसडीएम नवागढ़ डीएस उइके, बेरला- आरपी आंचला, साजा उमाशंकर साहू, बेमेतरा डीएन कश्यप सहित निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो