scriptजनसंख्या विस्फोट का दिखने लगा असर, छत्तीसगढ़ के इस एकमात्र जिले में हैं 73 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवक | world population day, Increase Unemployment Rate in Bemetara | Patrika News

जनसंख्या विस्फोट का दिखने लगा असर, छत्तीसगढ़ के इस एकमात्र जिले में हैं 73 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवक

locationबेमेतराPublished: Jul 09, 2019 05:12:04 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बेमेतरा जिले में तीन वर्ष में बेरोजगारी (Unemployment) दोगुना बढ़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी (World Population Day) वाले देश में युवाओं के लिए नौकरी पाना अब किसे सपने से कम नहीं है। (Bemetara news)

World Population Day

जनसंख्या विस्फोट का दिखने लगा असर, छत्तीसगढ़ के इस एकमात्र जिले में हैं 73 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा

बेमेतरा. जिले में तीन वर्ष में बेरोजगारी (Unemployment) दोगुना बढ़ी है। जिले के रोजगार कार्यालय (Employment office) में जिले के बेरोजगारों (Unemployed) का पंजीयन कराने को लेकर जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं। उससे बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर चिंताजनक स्थिति नजर आने लगी है। बेरोजगारी दूर करने के लिए लगाए जाने वाले प्लेसमेंट कैंप में लाभार्थियों की संख्या पंजीकृत बेरोजगारों की अपेक्षा पांच फीसदी है। जिले की बढ़ती जनसंख्या (Population) का असर अब बेरोजगारी पर साफ-साफ दिखने लगी है। जनसंख्या (Population) विस्फोट के चलते एक नौकरी पर दस हजार से ज्यादा बेरोजगार (Unemployment) युवक अपना दावा करते नजर आ रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में युवाओं के लिए नौकरी पाना अब किसे सपने से कम नहीं है। पढि़ए विश्व जनसंख्या दिवस (World population Day) के मौके पर खास स्टोरी। (Bemetara news)
22 हजार पंजीकृत बेरोजगार
जिला रोजगार कार्यालय (Employment office) एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मे सत्र 2016-17 की अपेक्षा 2019-20 में अब तक पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या दोगुने के करीब पहुंच चुका है। जिले में 16-17 के दौरान 39558 जीवित पंजीकृत बेरोजगार थे। जिसमें सामान्य वर्ग के 15646, अन्य पिछड़ा वर्ग के 13616, अनुसूचित जन जाति वर्ग के 2140 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 9321 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया था। इसके बाद दिसंबर 2017 में जिले में 56977 पंजीकृत बेरोजगार थे, जिसमें समान्य वर्ग के 22136 पंजीकृत बेरोजगार थे।
इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के 23856, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2421, अनुसूचित जाति वर्ग के 11764 पंजीकृत बेरोजगार शामिल थे। इस वर्ष लगभग बेरोजगारों की संख्या में 16 हजार से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद 2018 से अब तक जिले में 73243 पंजीकृत बेरोजगार हैं। जिनका पंजीयन किया गया है। जिले में अनुसूचित जन जाति वर्ग के 12037, अनुसूचित जाति वर्ग के 12037, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2861, अन्य पिछड़ा वर्ग के 33127 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। जिले में 73243 पंजीकृत बेरोजगारों में 21945 महिला बेरोजगार शामिल हैं।
Read more: M.Tech करने वाले स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, CSVTU दे रहा बेहतर विकल्प, जल्दी कीजिए

स्वरोजगार के लिए आवेदन देने वालों को भी नहीं मिलती स्वीकृति
जिले में शासन की योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत रोजगार के लिए सस्ते दर पर कर्ज देकर युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति व रोजगार दिलाना है। जिले में इन योजनाओं के तहत रोजगार पाने वालों की संख्या भी आवेदन करने वालों से काफी कम है। जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 72 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें से 71 प्रकरणों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बैंकों को प्रस्तुत किया था, जिसके बाद जिले में 30 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 22 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 109 प्रकरणों में 104 प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत किया गया है। जिसमें से 27 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया था। जिसके बाद 10 प्रकरणों को ही कर्ज दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए 8000 लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें से 4152 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया था, जिसके बाद लोन जारी करने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्टैंडअप योजना के तहत जिले में 106 का लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें से 9 प्रकरण के लिए वित्तीय सहायता दी गई।
Read more: 80 हजार परिवारों की उम्मीदों पर फिरा पानी, अभी नहीं बनेंगे नए राशन कार्ड, केवल पुराने का होगा सत्यापन….

लगया था रोजगार मेला
बहरहाल जिले में रोजगार के साधनों की कमी सामने आने लगी है। जिस तरह की स्थिति रोजगार कार्यालय के आंकड़ों से सामने आए है, उसे देखते हुए जिले में रोजगार के साधन बढ़ाने की दरकार है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वालों को प्राथमिकता में रखते हुए वित्तीय सहायता देने की दरकार है, जिससे आने वाले दिनों में जिले में युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें। जिले में रोजगार कार्यालय ने 2015-16 के दौरान 4 प्लेसमेंट कैम्प व रोजगार मेला लगाया गया था, जिसमें 1470 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें से केवल 236 लोगों को आवेदन के आधार पर चयनित कर रोजगार दिया गया। (Bemetara news)
996 लोगों को रोजगार मिला
इसके बाद 2016-17 में 10 रोजगार मेला व कैम्प लगाया गया था, जिसमें 1260 पदों के लिए 456 लोगों को रोजगार दिया गया। इसके बाद 2017-18 में 6 प्लेसमेट कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 980 पदों के लिए 155 लोगों को चयनित किया गया था। 2018-19 के दौरान 5 शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 349 पदों के लिए 60 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है। जारी सत्र में अभी तक कैम्प आयोजित नहीं किया गया है। जिले में 2016 से अब तक आयोजित रोजगार शिविर में एक हजार से कम लोगों को यानी 996 लोगों को ही रोजगार मिला है।
(Bemetara news)

Chhattisgarh Bemetara से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो