बेतुल

रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजों के जमाने की १०७ वर्ष

अंग्रेजों के जमाने में टे्रनों की सूचना के लिए रेलवे स्टेशनों पर घंटी लगाई जाती थी। बैतूल में पहली टे्रन वर्ष १९१२ में आमला से इटारसी के बीच चली थी।

बेतुलSep 06, 2019 / 09:41 pm

ghanshyam rathor

A 108 year old bell has been installed at the railway station.


रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजों के जमाने की १०७ वर्ष पुरानी लगाई घंटी
आमला और इटारसी के बीच १९१२ में चली थी पहली टे्रन।
फोटो। रेलवे स्टेशन पर १०७ वर्ष पुरानी घंटी को लगाया गया है।
बैतूल। अंग्रेजों के जमाने में टे्रनों की सूचना के लिए रेलवे स्टेशनों पर घंटी लगाई जाती थी। बैतूल में पहली टे्रन वर्ष १९१२ में आमला से इटारसी के बीच चली थी। इस समय बैतूल स्टेशन पर सूचना के लिए अंग्रेजों ने एक घंटी लगाई थी। इस घंटी को रेलवे विभाग द्वारा दोबारा रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है। यह घंटी १०७ वर्ष पुरानी है और कांस्य की बनी हुई है। घंटी को सागौन की फे्रम लगाया है। स्टेशन प्रबंधक वीके पॉलीवाल ने बताया कि अंग्रेजों के समय में रेलवे गे्रट इंडियन पेनेसूएला रेलवे के नाम से जाना था। अंग्रेजों द्वारा ही रेलवे को सामान उपलब्ध कराया जाता था। ये सामान ब्रिटिश में बनते थे। यह घंटी भी ब्रिटिश में बनी हुई है और १०७ वर्ष पुरानी है। इसका वजन ४ से ५ किलो है। रेलवे के स्टोर में रखी हुई थी। जिसे एक दिन के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में रखा गया था। अब इसे सुरक्षित प्रबंधक कार्यालय में रखा जाएगा। यह हमारी एतेहासिक धरोहर है। स्टेशन पर शुक्रवार इस घंटी के लगाए जाने पर लोगों में इसे देखने उत्साह रहा।
डॉक्टरों को नियुक्ति के आदेश जारी
बैतूल। चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय निष्पादित किए गए अनिवार्य सेवा के बंधपत्र के अनुक्रम में प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालय से वर्ष २०१९ में स्नातक पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत नियुक्ति से शेष बंधपत्र स्नातक चिकित्सकों की पदस्थपना तत्काल प्रभाव से एक वर्ष की अवधि के लिए करने के आदेश जारी किए है। सिविल अस्पताल आमला में सार्थक अग्रवाल और मेद्या अग्रवाल, को नियुक्त किया गया है। वहीं आठनेर सीएचसी में रितु अहलावत और अलीख्या बी.वी, मुलताई सीएचसी ओजस जैन और रश्मी विश्वकर्मा को पदस्थ किया गया है। वहीं पीएचसी बारव्ही में गौरव कुमार वर्मा, भौंरा पीएचसी में प्रतिभा बाई लोधी, झल्लार पीएचसी इसिता पांडे, बोरदेही में पुलकित शर्मा, चिरापाटला में विपिन बालोदा, चुनालोमा में अमित कुमार तनदिया, भैंसदेही सीएचसी में यतेन्द्रसिंह और पुरूषोतम डांगी , घोड़ाडोंगरी सीएचसी में चन्द्रभान राजोरिया, भौरा पीएचसी में अभिषेक सिंह यादव, बारव्ही पीएचसी हेमंत शर्मा, झल्लार में शिवासलोनी ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

Home / Betul / रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजों के जमाने की १०७ वर्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.