बेतुल

गर्मी में 19 करोड़ रुपए की बियर पी जाते हैं लोग

गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही जिले में बियर की खपत भी चौगुनी हो गई है। ऑफ सीजन में ६० से ७० लाख रुपए प्रति माह का यह कारोबार गर्मी के चार महीनों में १९ करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है।

बेतुलApr 06, 2019 / 09:06 pm

ghanshyam rathor

drink beer

बैतूल। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही जिले में बियर की खपत भी चौगुनी हो गई है। ऑफ सीजन में ६० से ७० लाख रुपए प्रति माह का यह कारोबार गर्मी के चार महीनों में १९ करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है। आबकारी विभाग के मुताबिक जिले में बियर की सालाना ३७ करोड़ ६० लाख रुपए से अधिक होती है। यह खपत हर साल बढ़ते जा रही है। खासकर युवा वर्ग में बियर पीने का शौक काफी बढ़ा है। कुछ युवा शौकिया तौर पर इसे पीते हैं तो कुछ शारीरिक समस्याओं के चलते इसका सेवन करते हैं। हालांकि मदिरापान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन इसके बाद भी बियर के शौकिनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सालाना १८ लाख ब्लक लीटर से अधिक खपत
जिले में वर्ष २०१८-१९ बियर की सालाना खपत १८ लाख ८० हजार ब्लक लीटर रही है। यदि राशि में देखा जाए तो ३७ करोड़ ६० लाख की बियर लोग पी चुके हैं। बियर के नाम पर जिले में सिर्फ पांच-छह ब्रांड ही उपलब्ध है। आमतौर पर स्ट्रांग और नार्मल दो प्रकार की बियर ही शराब दुकानों में मिलती है। जिले में करीब २५ शराब दुकानें हैं जहां से बियर बेची जाती है। शराब विक्रेताओं के मुताबिक ऑन सीजन में एक दुकान से बियर की तकरीबन ६०० से ७०० बॉटलें बिक जाती है। साल के चार महीने यानि मार्च, अप्रैल, मई और जून में सबसे ज्यादा ९ लाख ३६ हजार ब्लक लीटर बियर की खपत होती है।
बीयर पीने के यह हैं फायदे
१. बियर पीने से डायबिटीज होने का खतरा भी कम हो जाता है।
२. बियर …. बीमारी से भी आपको बचाती है।
३.एक अनुसंधान के अनुसार हर रोज एक ग्लास बियर पीने से मोतियाबिंद नहीं होता है।
४.बियर में मौजूद फाइबर बेड केलोस्ट्राल की मात्रा को कम करने में मदद करता है।
५.डार्क बियर पाचनतंत्र को दुरूस्त करती है।
६.बियर में मौजूद सिलिकॉन हड्डियों की डेंसिटी को बढ़ाता है।
७.प्रतिदिन दो ग्लास बियर पीने से काम से संबंधित तनाव कम होता है।
८.बियर किडनी में पत्थर नहीं बनने देती है।
९.बियर से सिर धोने में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
१०.बियर दिल से जुड़ी बीमारियों के होने की संभावनाओं को दूर करती है।
इनका कहना
– वर्ष २०१८-१९ बियर की सालाना खपत १८ लाख ८० हजार ब्लक लीटर रही है। आमतौर पर गर्मी के सीजन में बियर की खपत बढ़ती है। इस वर्ष २०१९-२० के लिए जो चार गु्रपों का ठेका हुआ है वह १४० करोड़ में गया है।
-सुरेंद्र कुमार उराव, जिला आबकारी अधिकारी बैतूल।

Home / Betul / गर्मी में 19 करोड़ रुपए की बियर पी जाते हैं लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.