बैतूल-नागपुर फोरलेन पर यह हादसा गुरुवार को दोपहर में हुआ. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। रांग साइड से आ रहे कंटेनर ट्रक ने एक बाइक सवार और कार को टक्कर मारी। हादसे में बाइक चालक और कार में सवार एक युवक और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे के बाद कार की छत ही उखड़ गई।
कार भोपाल से मुलताई की ओर जा रही थी - सांईखेड़ा थाना टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-2623 भोपाल के मुकेश परमार के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। कार भोपाल से मुलताई की ओर जा रही थी तभी रांग साइड से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी।
कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश जा रही है- टक्कर के बाद कार की छत उड़ गई। हादसे के बाद कार में सवार दो लोग बुरी तरह से फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कार को काटकर उन्हें बमुश्किल निकाला। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश जा रही है। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। बताया गया है कि कंटेनर का चालक सहित कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।