scriptएक्नोमाइजर ट्यूब में लीकेज से 9 नंबर यूनिट बंद, दूसरे दिन की 7 नंबर चालू | 9 number unit off leakage in the animator tube, second day number 7 on | Patrika News

एक्नोमाइजर ट्यूब में लीकेज से 9 नंबर यूनिट बंद, दूसरे दिन की 7 नंबर चालू

locationबेतुलPublished: May 31, 2018 10:41:58 pm

Submitted by:

rakesh malviya

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 645 मेगावाट उत्पादन हुआ

9 number unit off leakage in the animator tube, second day number 7 on

एक्नोमाइजर ट्यूब में लीकेज से 9 नंबर यूनिट बंद, दूसरे दिन की 7 नंबर चालू

सारनी. बुधवार रात एक्नोमाइजर ट्यूब में लीकेज से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की 9 नंबर यूनिट बंद हो गई। इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े थर्मल पॉवर प्लांट का विद्युत उत्पादन घटकर 500 मेगावाट पर सिमट गया। आनन-फानन में पॉवर हाउस प्रबंधन द्वारा गुरुवार सुबह इतनी ही क्षमता की 7 नंबर यूनिट लाइटअप की। जिससे दोपहर 12:24 बजे उत्पादन शुरू हुआ। फिलहाल 1330 मेगावाट क्षमता के पॉवर हाउस सारनी से 645 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। यहां की 7 नंबर को 155, 10 और 11 इकाई को 250-250 मेगावाट के लोड पर चलाया रहे हैं। प्लांट में गुरुवार तक 26 हजार मीट्रिक टन कोल स्टॉक रहा। इस दिन रेलवे से तीन रैक कोयला आपूर्ति हुआ और एक रैक लाइन पर रही। पॉवर हाउस के प्रवक्ता वीसी टेलर ने बताया कि 50 हजार मीट्रिक टन कोल स्टॉक होने पर 210 मेगावाट की इकाई चालू की जाएगी। प्रदेश में बिजली की मांग 8 हजार मेगावाट के पार है। कोयला कमी से तीन इकाइयां बंद रखी है।
ओवरऑल पर 6 नंबर यूनिट – कोयले की कमी से सतपुड़ा पॉवर प्लांट जूझ रहा है। ऐसे में बंद पड़ी इकाई का ओवरऑल करना पॉवर हाउस प्रबंधन ने शुरू कर दिया है। वर्षाकाल से पूर्व 200 मेगावाट की 6 नंबर इकाई का सालाना मेंटनेंस 6 जून से शुरू होगा। हालांकि इकाई के छोटे-बड़े कार्य अभी से शुरू कर दिए गए हैं। ताकि 25 दिनों में यूनिट का मेंटनेंस पूरा हो सके।
सातवें वेतनमान के संशोधित विकल्प पर संचालक ने दी सहमति
सारनी. मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी मुख्यालय जबलपुर में गुरुवार को पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन की एक बैठक जेनको के प्रबंध संचालक के साथ हुई। जिसमें प्रबंध संचालक द्वारा सातवें वेतनमान में संशोधित विकल्प स्वीकार करने पर सहमति दी गई है। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रचार सचिव सुनील सरियाम द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार मिश्रा जेनको के प्रबंध संचालक अनूप कुमार नंदा से मिले। जिस पर प्रबंध संचालक द्वारा अविलंब पत्र जारी करने पर सहमति प्रदान की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो