बेतुल

रेंजर पर पैसे बांटने का आरोप, परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचा एसएसटी दल

कांग्रेस नेत्री द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी आमला के विरूद्ध वनग्रामों में रहने वाले आदिवासियों को आर्थिक फायदा पहुंचाने की शिकायत के बाद गुरुवार दोपहर एसएसटी का जांच दल परिक्षेत्र कार्यालय एवं उनके शासकीय निवास पर पहुंचा।

बेतुलApr 18, 2019 / 08:26 pm

ghanshyam rathor

Accused

आमला। कांग्रेस नेत्री द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी आमला के विरूद्ध वनग्रामों में रहने वाले आदिवासियों को आर्थिक फायदा पहुंचाने की शिकायत के बाद गुरुवार दोपहर एसएसटी का जांच दल परिक्षेत्र कार्यालय एवं उनके शासकीय निवास पर पहुंचा। कांग्रेस नेत्री ने शिकायत के साथ ही रेंजर के शासकीय आवास का नक्शा भी संलग्र किया था।साथ ही कहा था कि छापामार कार्रवाई की जाए ताकि पैसों सहित पकड़ा जा सके।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आरआर शाक्य ने बताया कि कांग्रेस की महिला विंग में जिला सचिव सुषमा विनोद बेले द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में बताया गया था कि परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पालेचा द्वारा भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के साथ-साथ वनग्रामों में रहने वाले आदिवासियों को लाभ भी पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस नेत्री का यह भी आरोप था कि परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय और निवास पर लगभग ५० लाख रुपए की राशि भी रखी गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गुरुवार दोपहर में रेंजर से पूछताछ करने कार्यालय पहुंचा था। देर शाम को छापामार कार्रवाई करते हुए रेंजर के निवास स्थल की तलाशी भी ली गई। हालांकि अभी तक एसएसटी दल को दोनों जगहों से कुछ भी आपत्तिजन नहीं मिला है। शाम सात बजे तक एसएसटी दल द्वारा मामले में जांच की जा रही थी।
रेंज ऑफिसर ने शिकायतकर्ता के पति पर लगाए आरोप
रेंज ऑफिसर पालेचा ने शिकायतकर्ता के पति विनोद बेले पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्हें एसएसटी को दिए ब्यान में बताया कि जिसने मेरी शिकायत की है उनके पति द्वारा मेरे कार्यालय से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई थी। जिसमें मेरे द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा शिकायतकर्ता सुषमा बेले का उपयोग उनके पति पूर्व में भी तत्कालीन रेंज ऑफिसर को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए कर चुके हैं। जो कोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी हुए है। दोनों पति-पत्नी मुझे भी ब्लेकमेलिंग करना चाहते थे। जिसकी सूचना मेरे द्वारा कार्यालीन पत्र क्रमांक ४४९ दिनांक २६ फरवरी २०१९ को पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा थाना प्रभारी आमला की गई थी। साथ ही विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को भी मैंने अवगत कराया था।
इनका कहना
– मैं ८ अक्टूबर २०१८ से वनपरिक्षेत्र आमला में रेंज ऑफिसर के पद पर पदभार ग्रहण किया था तब से मैं सिर्फ अपना विभागीय कार्य देखता आ रहा हूं। मेरे द्वारा कभी किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया और न ही धनराशि दी गई। मुझे झूठे आरोप में फंसाने के लिए शिकायत की गई है। पूर्व में भी मेरे खिलाफ झूठी शिकायते की गई थी।
– महेंद्र कुमार पालेचा, रेंज ऑफिसर आमला वनपरिक्षेत्र।
-मुझे पता चला था कि रेंज ऑफिसर भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और उनके द्वारा पैसे भी बांटे जा रहे हैं। मेरे द्वारा भोपाल में आयोग कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच करने की जगह मुझे बार-बार फोन कर ब्यान दर्ज कराने के लिए परेशान किया जा रहा है। इन्होंने शिकायकर्ता का नाम भी ओपन कर दिया है जिससे मुझे, मेरे पति और परिवार को जान का खतरा बन गया है।
– सुषमा बेले, कांग्रेस नेत्री आमला।
– कांग्रेस नेत्री द्वारा रेंज ऑफिसर के खिलाफ शिकायत आयोग को की गई थी। मामले की जांच के लिए आज रेंज ऑफिसर के ऑफिस और घर पर टीम जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है। हमारे द्वारा सभी के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है।
– आरआर शाक्य, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसएसटी दल।

Home / Betul / रेंजर पर पैसे बांटने का आरोप, परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचा एसएसटी दल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.