scriptआरोपी बीएमओ की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त | Advance bail plea of accused BMO canceled | Patrika News

आरोपी बीएमओ की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

locationबेतुलPublished: Oct 18, 2019 10:52:33 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

– युवती से बलात्कार का मामला, मामला दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार

युवती से बलात्कार का मामला

युवती से बलात्कार का मामला

मुलताई. युवती से बलात्कार के मामले में मुलताई पुलिस द्वारा शाहपुर बीएमओ रजनीश शर्मा के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस आरोपी बीएमओ को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि बीएमओ द्वारा अग्रिम जमानत की याचिका एडीजे प्रथम मुलताई के न्यायालय में लगाई थी, जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया है। आरोपी बीएमओ की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, पूरे मामले में आरोपी बीएमओ को बिना गिरफ्तारी के अग्रिम जमानत का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि अन्य मामलों में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद सबसे पहले बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन यहां आरोपी बीएमओ की गिरफ्तारी के कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

क्विज में मॉडल स्कूल शाहपुर रहा प्रथम
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह आयोजित
बैतूल. मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडागे्र, सीसीएफ ए.के. सिंह, कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक, वन मंडलाधिकारी दक्षिण अशोक कुमार चौहान, उत्तर पुनीत गोयल, पश्चिम मयंक चांदीवाल, सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने जैव विविधता अंतर्गत पारिस्थितिक तंत्र पर विचार व्यक्त किए गए। प्रतियोगिता में 50 शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम सात टीमों का ऑडियो-विजुअल राउण्ड के लिए चयन किया गया। ऑडियो-विजुअल के सात चक्रों के फलस्वरूप मॉडल स्कूल शाहपुर प्रथम, गुरूकुल विद्या मंदिर मुलताई द्वितीय एवं ओजस स्कूल आमला की टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि के चेक भी इस दौरान प्रदान किए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो