34 हजार किसानों को किए गए एसएमएस
जिले में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए अभी तक 33 हजार 923 किसानों को एसएमएस जारी किए जा चुके हैं। वहीं 5 हजार 593 किसानों की स्लॉट बुङ्क्षकग की गई है, लेकिन इसके बावजूद किसान कम संख्या में उपज लेकर केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बताया गया कि खुले बाजार में गेहूं के रेट तेज होने के कारण ज्यादातर किसानों ने अपनी उपज पहले ही बेच दी है। जो किसान उपज बेचने से रह गए थे वे ही केद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस साल उपज बेचने के मामले में किसानों की संख्या हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। जबकि खरीदी की अंतिम तारीख १६ मई करीब आने वाली है। खरीदी कम होने की वजह से किराए से लिए गए गोडाउन भी खाली पड़े हुए हैं। हाल ही में निजी गोदाम मालिकों ने तो कलेक्टर से मिलकर अनुबंध निरस्त करने की मांग तक कर डाली थी।
जिले में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए अभी तक 33 हजार 923 किसानों को एसएमएस जारी किए जा चुके हैं। वहीं 5 हजार 593 किसानों की स्लॉट बुङ्क्षकग की गई है, लेकिन इसके बावजूद किसान कम संख्या में उपज लेकर केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बताया गया कि खुले बाजार में गेहूं के रेट तेज होने के कारण ज्यादातर किसानों ने अपनी उपज पहले ही बेच दी है। जो किसान उपज बेचने से रह गए थे वे ही केद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस साल उपज बेचने के मामले में किसानों की संख्या हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। जबकि खरीदी की अंतिम तारीख १६ मई करीब आने वाली है। खरीदी कम होने की वजह से किराए से लिए गए गोडाउन भी खाली पड़े हुए हैं। हाल ही में निजी गोदाम मालिकों ने तो कलेक्टर से मिलकर अनुबंध निरस्त करने की मांग तक कर डाली थी।
इनका कहना है
एफसीआई ने 14 ट्रक गेहूं चमकविहीन होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया है। रिजेक्ट गेहूं वापस खरीदी केंद्र समितियों को वापस कर दिया गया है। पूर्व में ही सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि चमकविहीन गेहूं की खरीदी नहीं की जाए।
- जीआर लुधियानी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बैतूल
एफसीआई ने 14 ट्रक गेहूं चमकविहीन होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया है। रिजेक्ट गेहूं वापस खरीदी केंद्र समितियों को वापस कर दिया गया है। पूर्व में ही सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि चमकविहीन गेहूं की खरीदी नहीं की जाए।
- जीआर लुधियानी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बैतूल