scriptटीटीई से मारपीट करने वाले सभी आठ आरोपी पहुंचे जेल | All the eight accused of assaulting TTE reached jail | Patrika News

टीटीई से मारपीट करने वाले सभी आठ आरोपी पहुंचे जेल

locationबगरूPublished: Jan 15, 2020 09:45:01 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

चलती ट्रेन में टीटीई के साथ में मारपीट करने वालेे आरोपियों को जीआरपी द्वारा बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश द्वारा सभी आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। यशवंतपुर से पाटलीपुत्र जाने वाली यशवंतपुर एक्सपे्रस में मंगलवार को कराते खिलाडिय़ों के पास टिकट नहीं होने के चलते टीटीई से विवाद हो गया।

GRP presented the accused in court

GRP presented the accused in court,GRP presented the accused in court,GRP presented the accused in court,GRP presented the accused in court


बैतूल। चलती ट्रेन में टीटीई के साथ में मारपीट करने वालेे आरोपियों को जीआरपी द्वारा बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश द्वारा सभी आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। यशवंतपुर से पाटलीपुत्र जाने वाली यशवंतपुर एक्सपे्रस में मंगलवार को कराते खिलाडिय़ों के पास टिकट नहीं होने के चलते टीटीई से विवाद हो गया। खिलाडिय़ों ने टीटीई के साथ जमकर मारपीट की थी। मामले में जीआरपी द्वारा ८ आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। जिला अभियोजन अधिकारी ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि ट्रेन नंबर 22352 यशवंतपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में टिकिट चेक कर रहे प्रधान चल परीक्षक नागपुर लोकेन्द्र पिता किशोर के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, था जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अरोपियों की जमानत अर्जी हुई खारीज
आरोपियों द्वारा कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया। आरोपियों में २० वर्षीय शिवम पिता हजारीलाल राय, २० वर्षीय राहुल पिता सत्यानंद सिंह , २२ वर्षीय रजनीश कुमार पिता मनोज यादव , १९ वर्षीय बबलू पिता शिवनारायण , २२ वर्षीय अमरजीत कुमार पिता पशुपति, विकास कुमार पिता घनश्याम, १९ वर्षीय राजेश कुमार राय पिता कृष्णाराय शामिल है। सभी दानापुर जिला पटना बिहार के निवासी है। वहीं मिलकी हरदिया जिला समस्तीपुर निवासी २० वर्षीय रोहना पिता अखलेश शामिल है। इस आरोपी की भी जमानत निरस्त की है।
चार आरोपी बिना टिकट मिले थे
ट्रेन में चेकिंग करने के दौरान 4 आरोपी स्लीपर कोच एस-6 में बिना टिकिट यात्रा करते पाए गए। टीटीई द्वारा आरोपियों से रसीद बनाने और अतिरिक्त प्रभार जमा करने के लिए कहा था। इस बात पर विवाद हो गया था।
————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो