पढ़ें, सात समुंदर पार बैठे अमेरिकन बच्चे ने जन्मदिन पर बैतूल के बुजुर्गों को बांटे उपहार
अपने बच्चों की बेरूखी झेल रहे बुजुर्गों के लिए शनिवार का दिन तब सौगात ले कर आया जब उनकी छोटी-छोटी इच्छाओं को सुदूर अमेरिका में बैठे एक बच्चे ने पूरी की।
बेतुल
Published: May 01, 2022 08:34:01 pm
बैतूल। अपने बच्चों की बेरूखी झेल रहे बुजुर्गों के लिए शनिवार का दिन तब सौगात ले कर आया जब उनकी छोटी-छोटी इच्छाओं को सुदूर अमेरिका में बैठे एक बच्चे ने पूरी की। बुजुर्गों को उपहार मिला और आयोजकों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में जो संतोष मिला वो इस दिन को यादगार बना गया।
बैतूल के पास उड़दन में मातोश्री वृध्दाश्रम में शनिवार 30 अप्रेल की शाम एक जन्मदिन का आयोजन किया गया। इस जन्मदिन की खास बात यह थी कि जिसका जन्मदिन था वो यहां से हजारों किमी दूर अमेरिका में था, लेकिन जूम के माध्यम से वो और उसका पूरा परिवार आनलाइन जुड़ा और धूमधाम से न सिर्फ केक कटा बल्कि उपहार और भोजन का भी सभी ने आनंद लिया। बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा के सुपौत्र डेलिन कैस्पर का यह जन्मदिन आयोजन था। इस अमेरिकन बच्चे ने भारत में अपने नाना की भूमि पर भी इस आयोजन की इच्छा जाहिर की। जब मातोश्री आश्रम के बुजुर्गों से उनकी इच्छा के उपहार पूछे गए तो किसी ने घड़ी कहा तो किसी ने टोपी। किसी ने तुलसी की माला मांगी तो किसी ने कोई कपड़ा या किताब। ये इच्छायें छोटी-छोटी थीं लेकिन जिन बुजुर्गों को उम्र के इस मुकाम पर उनके अपने बच्चों ने दरकिनार कर दिया हो उनके लिए वो बहुत बड़े उपहार थे। डेलिन ने इन सारे उपहारों को बुजुर्गों तक पहुंचवाया। आनलाइन जन्मदिन में केक कटा, सभी को माला पहनाई और उसके नाना सेम वर्मा , नानी जयदेवी वर्मा ने उपहार बांटे। सभी के साथ मिलकर फिर भोजन हुआ। बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा ने कहा कि समाज के लिए बुजुर्ग उस घने वृक्ष की तरह है जो अब फल भले ही न देता हो लेकिन उसकी छाया में हम सुकून पा सकते हैं। हम सभी को मोक्ष प्राप्ति की ओर जा रहे इन जीवित भगवानों का सम्मान करना होगा। इस आयोजन में काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मातोश्री आश्रम संचालक मनोज बिष्ट ने बालाजीपुरम परिवार का आभार माना।

Online birthday celebrated among the elderly in Matoshree Ashram
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
