आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने औंधे मटकों पर पानी डालकर जताया विरोध
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन ने राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय के शहीद भवन पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक पहुंची।
बेतुल
Published: March 29, 2022 09:34:52 pm
बैतूल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन ने राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय के शहीद भवन पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक पहुंची। इस दौरान लल्ली चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने औंधे मटकों पर पानी डालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का विरोध कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां यूनियन ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनीता राज्यपाल ने बताया कि शहीद भवन में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व आयकर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता कल्लू सिंह उईके, कोटवार संघ के अध्यक्ष कन्हैया बांनसे, कामरेड श्रवण चिकाने, यूनियन के संरक्षक व सीटू के जिला संयोजक कामरेड कुंदन राजपाल, एमआर यूनियन के नेता पंकज साहू ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन किया। अपनी लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया ने मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्यकर्ताओं की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने का की मांग की। आयकर सलाहकार राजीव खंडेलवाल ने कहा कि शासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। शासन कार्यों का मूल्यांकन नहीं कर रहा है, जो खेद का विषय है। शासन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को अति शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला मेहरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किए जाने व केंद्र सरकार द्वारा 27 जून 2019 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 1500 रुपए, सहायिकाओं के 750, मिनी कार्यकर्ताओं के 1250 रुपए की जो कटौती की गई है वह तत्काल एरियर सहित भुगतान करने सहित अन्य मांग रखी।

Anganwadi workers protested by pouring water on overturned pots
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
