scriptगंदगी देख गुस्सा हुए मंत्री, खुद साफ किया टॉयलेट, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश | Angry minister seeing dirt, cleaned toilet | Patrika News

गंदगी देख गुस्सा हुए मंत्री, खुद साफ किया टॉयलेट, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

locationबेतुलPublished: Dec 01, 2020 11:09:11 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

तोमर मंगलवार को अचानक सारणी ताप विद्युत केंद्र पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

गंदगी देख गुस्सा हुए मंत्री, खुद साफ किया टॉयलेट, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

गंदगी देख गुस्सा हुए मंत्री, खुद साफ किया टॉयलेट, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

बैतूल. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैतूल जिले के सारणी ताप विद्युत केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारियों को निर्धारित दर से कम वेतन मिलने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए। तोमर मंगलवार को अचानक सारणी ताप विद्युत केंद्र पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा की विद्युत केंद्र में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्युत केंद्र में गंदगी पाए जाने पर मौके पर ही सफाई करवाई। इस कार्य में वह स्वयं भी सहभागी बने। ऊर्जा मंत्री ने ताप विद्युत केंद्र में पावर जनरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने ताप विद्युत केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बांध क्षेत्र में जल कुम्भी की सफाई कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खुद साफ किया टॉयलेट
दरअसल, सारणी ताप विद्युत केंद्र का निरीक्षण के दौरान बेहद गन्दी मिली टॉयलेट देखकर साफ सफाई की एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने खुद टॉयलेट साफ किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो