बेतुल

शहर को बनाएंगे नशा मुक्त, महिला अपराध रोकना पहली प्राथमिकता : एसडीओपी

आगामी पर्वों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बेतुलAug 29, 2019 / 10:58 pm

pradeep joshi

सारनी. आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस थाना सारनी अंतर्गत शांति समिति की बैठक सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के नए समाज कल्याण केंद्र में हुई।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभयराम चौधरी द्वारा कहा गया कि 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 9 को ढोल ग्यारस और 10 को मोहर्रम है। सभी पर्व शांतिपूर्ण रूप से हो सके।इसके लिए एसडीओपी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा पंडाल की सुरक्षा ऐसी करे कि मूर्ति सुरक्षित रहे। तेज साउंड से लाउडस्पीकर नहीं बचाए। रात 10 बजे के बाद कोलाहल पूरी तरह बंद रहे। इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा साइलेंसर निकालकर तेज रफ्तार व साउंड में बाइक नहीं चलाए। ऐसा करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिसके द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी। उसे 100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा एक मोटर साइकिल पर तीन सवारी नहीं बैठे और हेलमेट जरूर लगाए । एसडीओपी ने कहा भारत में प्रति घंटा सड़क हादसे में मौत हो रही है। इसकी मुख्य वजह यातायात नियमों का पालन नहीं करना है। एसडीओपी द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर यातायात नियमों के फ्लैक्स भी लगाए हैं। बैठक में खासबात यह रही कि तय समय से 45 मिनट देरी से एसडीओपी पहुंचे।जिस पर गणमान्य नागरिकों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं बैठक का राजनीतिकरण होने से सारनी मंडलम अध्यक्ष किशोर चौहान, पिंका ठाकुर, राफे बक्श समेत अन्य लोग नाराज होकर बैठक से उठ आए। साथ ही इसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से भी की है। बैठक में मुख्य रूप से नपा सीएमओ सीके मेश्राम, नपा उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, मानिकराव धोटे, तिरूपति एरोलू, रंजीत सिंह, विनय मालवीय, सुधा चंद्रा, वैशाली रोतिया, सविता विश्वास, नसरीन, सपन कामला, मो. ताहिर, हरिश पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
एसडीओपी अभयराम चौधरी ने कहा खासकर पाथाखेड़ा क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना मिल रही है।जिस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना हमारा मकसद है।इस शहर को नशा मुक्त शहर बनाना है। अपने आसपास जहां भी कोई मादक पदार्थ की बिक्री करता है। इसकी गोपनीय सूचना एसडीओपी को दे सकते हैं।उन्होंने कहा मानव तस्करी की घटनाए सामने आ रही है। इसके लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है।कोई भी व्यक्ति किसी काम के लिए किसी को कहीं ले जाता है तो उसकी पूर्ण जानकारी ले।अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के लोगों के साथ दुव्र्यवहार अपराध की श्रेणी में आता है।इन वर्गों के लोगों के साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए।दुकानों के सामने खड़े होकर छींटाकशी करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए दो जवान चिन्हित स्थलों पर पूरे समय तैनात रहेंगे।शाम 6 बजे के बाद कोचिंग क्लासेस नहीं लगाने की समझाइश भी शिक्षकों को दी गई। स्कूल, कॉलेज समय पर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी।
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि डेकोरेशन, डीजे साउंड और गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों की बैठक शुक्रवार को पुलिस थाना सारनी में रखी गई है।बैठक में पुलिस अधिकारियों और नपा सीएमओ द्वारा सुझाव देंगेे। वहीं मूर्ति स्थापित करने वाले रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बंद रखने के निर्देश देंगे।

Home / Betul / शहर को बनाएंगे नशा मुक्त, महिला अपराध रोकना पहली प्राथमिकता : एसडीओपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.