बेतुल

नहीं मिली मंडी सचिव, कर्मचारियों को दिए मंडी में खरीदी करने के निर्देशa

एसडीएम पहुंचे कृषि मंडी, खंगाला रिकार्ड

बेतुलDec 06, 2019 / 10:23 pm

pradeep sahu

नहीं मिली मंडी सचिव, कर्मचारियों को दिए मंडी में खरीदी करने के निर्देशa

मुलताई. कृषि उपज मंडी में चल रही अनियमितताओं की परतें रोजाना खुल रही हैं। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे एसडीएम सीएल चनाप फिर मंडी पहुंच गए और मंडी का रिकार्ड देखा। उन्हें शुक्रवार को भी मंडी सचिव मंडी में उपस्थित नहीं मिली। इधर लोगों ने एसडीएम से शिकायत में बताया है कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले समर्थन मूल्य और भावांतर की राशि की हेरा-फेरी के लिए फर्जी अनुबंध बनाने का काम किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि मंडी से बाहर लगातार अनाज की खरीदी की जा रही है, जिसके अनुबंध मंडी में बनाए जा रहे हैं। लाखों का अनाज खरीदरकर थोड़े माल का अनुबंध बनाकर शासन के लाखों रुपए के टैक्स की चोरी की जा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है, कुछ व्यापारियों द्वारा खुलेआम शोषण किया जा रहा है। किसानों को मंडी में उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है, क्योंकि मंडी में निलामी ही नहीं करवाई जा रही है। व्यापारी अपनी सुविधा से अपनी दुकान पर किसानों का माल खरीद रहे हैं। इधर खरीदी के अनुबंध मंडी से बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मामले की जांच की थी।
इधर शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे एसडीएम चनाप फिर मंडी पहुंच गए। उन्हें मंडी सचिव शीला खातरकर मंडी में मौजदू नहीं मिली, अनाज की निलामी की कोई व्यवस्था भी नजर नहीं आई। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आज से मंडी में निलामी होनी चाहिए। एसडीएम ने मंडी का रिकार्ड देखा। विधायक प्रतिनिधि नितेश साहू ने कहा कि दो-तीन बड़े व्यापारी मिलकर औने-पौने दामों में किसानों का माल खरीद रहे हैं। लगातार शिकायत की जा रही है कि नगर में दो-तीन व्यापारियों द्वारा भावांतर और समर्थन मूल्य की राशि की हेराफेरी के लिए इस तरह अवैध तौर से खरीदी की जा रही है और शासन को टैक्स ना चुकाकर लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अब कही जा कर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.