scriptभोपाल और इटारसी को हराकर बैतूल ने बनाई सुपर आठ में जगह | Betul defeats Bhopal and Itarsi, place in Super Eight | Patrika News

भोपाल और इटारसी को हराकर बैतूल ने बनाई सुपर आठ में जगह

locationबेतुलPublished: Jan 17, 2019 10:46:54 pm

Submitted by:

pradeep sahu

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

सारनी. पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में चल रही राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर आठ में जगह बनाने वाली सरताज इलेवन बैतूल छठवीं टीम बन गई है। बैतूल ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पहले भोपाल और फिर इटारसी को करारी शिकस्त दी। स्पर्धा के 12 वें दिन तीन मैच खेले गए। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, सुधा चंद्रा, नन्हें सिंह ने बताया कि दिन का पहला मैच अन्ना फायटर इटारसी और ज्वाय क्रिकेट क्लब परासिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परासिया ने निर्धारित ओवर में 108 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरे इटारसी के बल्लेबाजों ने 11 वें ओवर में ही मैच जीत लिया। राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना। इन्होंने 19 गेंद पर तेज 45 रन की पारी खेली। दूसरा मैच सरताज इलेवन बैतूल और स्टैंड फोर्ड भोपाल के बीच मैच में खेला गया। बैतूल ने 12 ओवर के मैच में 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भोपाल की टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंकित मैन ऑफ द मैच चुने गए। इन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने के साथ-साथ 16 रन भी बनाए। दिन का तीसरा व अंतिम मैच बैतूल और इटारसी के बीच खेला गया। बैतूल ने निर्धारित ओवर में 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इटारसी 51 रन ही बना सकी। बैतूल के लवकुश को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। स्वर्गीय सांसद विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही क्रिकेट स्पर्धा में गुरुवार को बतौर अतिथि डहेरिया समाज के जिला उपाध्यक्ष हेमराज नागले, किशोर बरदे, अब्दुल रहमान, कैलाश पाटिल, परामनंद, पिंटू अंसारी, नपा उपाध्यक्ष भीमबहादुर थपा, कांग्रेस नेता विक्की सिंह, संजीत चौधरी, योगेश बर्डे, मो. ताहिर समेत अन्य लोग थे। वहीं क्रिकेट स्पर्धा का आनंद लेने सैकड़ों की संख्या में खेल मैदान में दर्शक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो