नाले के तेज बहाव में बही स्कॉर्पियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार दातोरा निवासी मधुकर पाटिल पत्नी निर्मला पाटिल एवं साली निंबू आठनेरे के साथ नांदा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को निकले थे जहां उनकी बड़ी पुत्री रोशनी चौकीकर अपने पुत्र दर्श के साथ स्कार्पियो वाहन से नांदा पहुंची। कार्यक्रम के उपरांत मंगलवार को मधुकर पाटिल परिवार सहित स्कार्पियो वाहन से मुलताई वापस लौट रहे थे इसी दौरान नांदा के आगे पुलिया पर अचानक बाढ़ आने से स्कार्पियो वाहन बह गया जिससे वाहन में बैठे मधुकर पाटिल 55 वर्ष, निर्मला पाटिल 45 वर्ष तथा उनकी पुत्री रोशनी चौकीकर 32 वर्ष की मौत हो गई वहीं स्कार्पियो में सवार अन्य लोग बह गए जिनकी तलाश की जा रही है। मधुकर पाटिल के रिश्तेदार सुमित पाटिल ने बताया कि वाहन में फंसे रहने से मधुकर पाटिल, निर्मला एवं रोशनी के शव मिल चुके हैं वहीं निंबू आठनेरे, दर्श एवं चालक सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
स्कूल से घर लौट रहे बच्चे बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े हुए तभी गिरी बिजली, 3 की मौत

अन्य लोगों की तलाश जारी
मौके पर पहुंचे सुमित पाटिल निवासी दातोरा ने बताया कि वाहन में लगभग आठ लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है जिसमें से तीन शव मिलने के बाद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। लेकिन रात होने से अभी तक तलाश प्रभावित हो गई है। उन्होने बताया कि वे मौके पर ही हैं तथा घटना स्थल पर पुलिस सहित रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है। उन्होने बताया कि वे घटना की सूचना मिलने के बाद अन्य परिजनों सहित नांदा पहुंचे हैं। वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद दातोरा गांव में मातम पसरा हुआ है।