scriptकालेज ने दस बच्चे लिए गोद, 6 माह तक देंगे पोषण आहार | betul latest hindi news | Patrika News

कालेज ने दस बच्चे लिए गोद, 6 माह तक देंगे पोषण आहार

locationबेतुलPublished: Sep 25, 2018 02:15:03 pm

Submitted by:

pradeep sahu

क्षय रोगग्रस्त बच्चों का जेएच कॉलेज ने लिया जिम्मा

betul latest hindi news

कालेज ने दस बच्चे लिए गोद, ६ माह तक देंगे पोषण आहार

बैतूल. जेएच कॉलेज के प्राध्यापक संघ द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त १० बच्चों को सोमवार को गोद लिया है। गोद लिए सभी बच्चों को कॉलेज के प्राध्यापक संघ द्वारा प्रति माह १० हजार रूपए की राशि से कुषोषित बच्चों के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरूण शर्मा सहित विभाग के अधिकारियों के बीच सोमवार को कॉलेज में बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया की गई। जिला क्षय अधिकारी डॉ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के क्षय रोग ग्रस्त गरीब तबके बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने को लेकर एक प्रयोग किया जा रहा है, जिसके तहत क्षय रोग ग्रस्त बच्चों को शासकीय विभाग के अधिकारियों को गोद देने की प्रक्रिया की जा रही है, जिसके बीमारी से ग्रस्त बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर कुषोषण को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि जेएच कॉलेज के प्राध्यापक संघ द्वारा १० कुषोषित बच्चों को ६ माह तक प्रति बच्चें के हिसाब से ५०० रूपए देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत जिले के अन्य शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों को अन्य कुषोषित बच्चों को गोद दिए जाने है। जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना से क्षय ग्रस्त बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करा कर जिले से कुषोण दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने में शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की महत्तपूर्ण भूमिका हो सकती है।
दो दिवसीय प्रवास पर घोड़़ाडोंगरी और सारनी पहुंचे विभाग समन्वयक
सारनी. सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के पूर्णकालिक और नर्मदापुरम् के विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित अपने दो दिवसीय प्रवास पर घोडाड़ोंगरी पहुंचे। सतपुड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। प्राचार्य घनश्याम बुआड़े और समिति पदाधिकारियों से विद्यालय विकास की योजना पर चर्चा की। सरस्वती विद्या मंदिर सारनी के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित ने दोपहर बाद सारनी पहुंचकर आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अंबादास सूने, उपाध्यक्ष डीपी मिश्रा, सचिव योगेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष एमएल मालवीय, लालबाबू गिरी, नरेन्द्र गूर्जर, एमडी मालवीय, दीपक वर्मा समेत अन्य आचार्य उपस्थित थे। विभाग समन्वयक के प्रथम विद्यालय आगमन पर समिति ने शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो